सिंह करनैल का धार्मिक गीत पोते बुकल विच रिलीज….
पंजाबी गायक सिंह करनैल का धार्मिक गीत ‘पोते बुकल विच’ गत दिवस एक सादे समारोह में रिलीज किया गया। जोगा सिंह हसनपुर द्वारा प्रस्तुत इस गीत को जस रिकार्ड्स डिवोशनल के बैनर तले रिकॉर्ड किया गया है। इस गीत को लिखा है प्रतिभाशाली गीतकार गुरप्रीत सिंह जखवाली ने और वीडियो निर्देशन किया है गगी सिंह ने। इस धार्मिक गीत को अपने मधुर संगीत से सजाया है पंजाब के प्रसिद्ध म्यूज़िक अरेंजर एवं संगीतकार हरजेश बिट्टू ने जो बिट्टू कुराली के नाम से भी जाने जाते है।
स्मरण रहे कि प्रतिभावान संगीतकार हरजेश बिट्टू पिछ्ले तीन दशक से संगीत के क्षेत्र में सक्रिय है। अपने संगीत निर्देशन में उन्होंने अनगिनत नामवर गायक कलाकारों के हिट गीत रिकॉर्ड किये है जिन्हे श्रोताओं का भरपूर प्यार मिला है। कुछ शार्ट फिल्मों का संगीत भी हरजेश बिट्टू ने तैयार किया है और भविष्य में भी उनके कुछ उम्दा प्रोजेक्ट आने वाले है। राजिंदर सिंह के सहयोग से तैयार ये धार्मिक गीत यू टयूब पर रिलीज हो चुका है.


