भारत विकास परिषद द्वारा सुंदर कांड पाठ करवाया….
चंडीगढ़ ( )भारत विकास परिषद की दक्षिण-6 शाखा, चंडीगढ़ द्वारा संगठन के “संस्कार परिकल्प” के अंतर्गत सुंदर कांड पाठ का धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन
पंडित कृष्ण सहजपाल अधिवक्ता एवं क्षेत्र के सभी निवासियों और परिषद की शाखा के सभी सदस्यों के सहयोग से सुंदर कांड का पाठ संपूर्ण हुआ इस अवसर पर समारोह मे, शाखा के अध्यक्ष पी.सी. अरोड़ा ने बताया की कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अध्यक्ष सहित, सचिव ,सुशील धवन और कोषाध्यक्ष दिनेश गुप्ता के मार्गदर्शन में शाखा के सदस्यों के नैतिक और आर्थिक सहयोग से आयोजित हुआ इस अवसर पर समारोह में मुख्य अतिथि एरिया पार्षद जसमनप्रीत सिंह एवम् विशेष अतिथि टी.आर. वधवा, पी.के. शर्मा (संरक्षक), श्री भूपिंदर कुमार उपाध्यक्ष, सुशील शर्मा (दक्षिण जिला समन्वयक) और संदीप खन्ना (दक्षिण जिला समन्वयक) उपस्थित रहे
कार्यक्रम र्उपरांत शाखा अध्यक्ष पी सी अरोड़ा ने उपस्थित सभी को धन्यवाद कर लड्डू का भोग परसाद एवं भंडारा का प्रसाद वितरित


