मंत्री कार अनुभाग के कर्मचारिओ द्वारा त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया….
चंडीगढ़ ( )। राजकीय केन्द्रीय कर्मशाला एवं मंत्री कार अनुभाग, हरियाणा, औद्योगिक क्षेत्र, रामदरबार, चण्डीगढ़ के सर्व कर्मचारियों के द्वारा कार्यस्थल में भगवान भोले नाथ मंदिर के नजदिक त्रिवेणी के पौधे का रोपण किया इस अवसर पर
सत्यप्रकाश परमार, वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता, दिनेश कुमार, सेवा अभियंता, जुगप्रीत सिंह, एस एस आई,सहित मावा सिंह, पर्यवेक्षक, दलपत सिंह, राकेश कुमार, सतीश मकरौली, मनजीत सिंह,नवीन मलिक के द्वारा पौधा रोपण कार्य हुआ इस अवसर पर
श्री सत्यप्रकाश परमार, वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता ने बताया की त्रिवेणी लगाकर पर्यावरण संरक्षण किया जा सकता हे और ऐसा माना जाता है कि त्रिवेणी लगाने से अत्यधिक सकारात्मक आभा उत्पन्न होती है और पृथ्वी पर उत्साह की अनुभूति होती है । त्रिवेणी रोपण से पर्यावरण शुद्धि में योगदान मिलता है और प्राचीन आध्यात्मिक साधनाओं से जुड़ाव होता है।


