केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ कर्मचारियों का हल्ला बोल प्रदर्शन
श्रम कानूनों में किये गए बदलाव वापिस ले केंद्र सरकार __ सीटू पंचकूला 22मई सीटू जिला अध्यक्ष रमा व सीटू की जिला के महासचिव लच्छी राम ने संयुक्त बयान जारी करके बताया
कि पंचकूला जिला की सभी मिड डे मील वर्करों ,आशा वर्करों, ग्रामीण चौकीदारों ,ग्रामीण सफाई कर्मचारियों हास्पिटल में कार्यरत ठेका कर्मचारी,वनविभाग मजदूर व भवन निर्माण में कार्य करने वाले मजदूरों ने सभी ट्रेंड यूनियनों के आह्वान पर गॉव के सत्र पर की जाने वाली विरोध कार्यवाही में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। दोनों नेताओं का कहना था कि आज पूरे देश में भारतीय मजदूर संघ को छोड़कर सभी केंद्रीय ट्रेंड यूनियन ने विरोध कार्यवाही का आयोजन किया था। उनका कहना था कि केंद्र की मोदी सरकार कॅरोना महामारी की आड़ लेकर देश के मजदूरों के अधिकारों पर हमले कर रही हैं। श्रम कानूनों में बदलाव किया जा रहा है। काम के घंटे बढ़ा कर 12 कर दिए। सभी प्रकार की आंदोलनात्मक गतिविधियों पर रोक लगादी। सीटू ने माँग कि है कि सभी परियोजनाकर्मी जैसे आशा वर्कर्स ,मिड डे मील वर्कर ग्रामीण चोकीदार, ग्रामीण सफाई कर्मचारी व सरकारी विभागों में काम करनेवाले कच्चे कर्मचारियों को तीन मास का सूखा रासन दिया जाय। मनरेगा योजना को गॉव के साथ साथ शहर में भी लागू किया जाय मनरेगा योजना में दिहाड़ी 600 रुपये की जाय।
दोनों नेताओं का कहना था कि अगर सरकार समय रहते नहीं चेतती तो हम आने वाले दिनों में ओर तीखा आंदोलन करने पर मजबूर होंगे।
जारी कर्ता
जिला अध्यक्ष सीटू
पंचकूला


