लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ने मनाया स्वर्ण जयंती वर्ष – प्रकृति और मानवता की सेवा के 50 वर्ष….

भारतीय पर्यावरण सोसाइटी (The Environment Society of India – ESI), जो क्षेत्र की सबसे पुरानी और सक्रिय गैर-सरकारी संस्थाओं में से एक है, वर्ष 1976 से 2025 तक के अपने स्वर्ण जयंती वर्ष का उत्सव मना रही है। इस अवसर पर पर्यावरण संरक्षण, जागरूकता और जनसहभागिता से जुड़ी कई गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं।

इस ऐतिहासिक अवसर पर आज चंडीगढ़ में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता डॉ. आर.सी. मिश्रा, आईपीएस, अध्यक्ष – भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ने की। सोसाइटी के वरिष्ठ सदस्यों और पर्यावरणविदों ने भी इसमें भाग लिया।

स्वर्ण जयंती समारोह 13 नवम्बर से 21 नवम्बर 2025 तक चंडीगढ़, पंचकूला और मोहाली के विभिन्न स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे।

इन समारोहों में जनता की भागीदारी और पर्यावरण जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से कई कार्यक्रम होंगे, जिनमें प्रमुख हैं:

वॉकाथॉन – 16 नवम्बर 2025 को सुबह 6:30 बजे सुखना झील पर, स्वच्छ और हरित जीवनशैली को बढ़ावा देने हेतु।

ईको क्विज प्रतियोगिताएँ, संगोष्ठियाँ, प्रदर्शनियाँ और वृक्षारोपण अभियान – विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में आयोजित किए जाएंगे।

समापन समारोह (Valedictory Function) – 21 नवम्बर 2025 को सीएसआईओ ऑडिटोरियम, सेक्टर 30, चंडीगढ़ में आयोजित होगा, जिसमें प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्ति, पर्यावरण विशेषज्ञ, और शैक्षणिक व सरकारी संस्थानों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

इस अवसर पर डॉ. मिश्रा ने कहा कि सोसाइटी वर्ष 1976 से ही प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण, विरासत के संरक्षण, और जन-जागरूकता के लिए निरंतर कार्यरत है। उन्होंने युवाओं, विद्यालयों और नागरिकों की भूमिका को एक सतत् और प्रदूषण-मुक्त भविष्य के निर्माण में अत्यंत महत्वपूर्ण बताया।

सोसाइटी ने छात्रों, संस्थानों और नागरिकों से “एनवायरनमेंट प्रोटेक्शन ब्रिगेड” से जुड़ने और स्वर्ण जयंती कार्यक्रमों में सक्रिय भागीदारी के लिए आमंत्रण दिया है।

संपर्क के लिए:

एन. के. झिंगन, सचिव

भारतीय पर्यावरण सोसाइटी, चंडीगढ़

ईमेल: envsocietychd@gmail.com | फोन: 9417004937