श्री दुर्गा मंदिर फेस 10 मोहाली मे तुलसी विवाह धूम धाम से मनाया….
श्री दुर्गा मंदिर फेस 10 मोहाली मे तुलसी विवाह धूम धाम से मनाया इस अवसर पर तुलसी विवाह की बारात अध्यक्ष राजेश शर्मा जनरल सेक्रेटरी जेपी टॉकी जगमोहन डोगरा कृष्ण लाल कमल महिला संकीर्तन मंडल मीना सैनी और सेक्टर वाशियो द्वारा बारात दीपक मधु मित्तल के निवास स्थान पर गई भारत विकास परिषद के सदस्य प्रेमलता जी शाह राखी शर्मा कांता जैन और कहीं सदस्यों ने बारात का स्वागत कर सभी रस्म अदा के साथ जलपान की व्यवस्था की गई और मन्दिर के रास्ते में भी बारात का कई जगह स्वागत हुआ उसके बाद मंदिर में जाकर विधिवत विवाह की रस्म अदा की गई वहां पर भी जलपान की व्यवस्था की गई
पंडित राजेश प्रसाद और पंडित रविंद्र भट्ट ने बताया तुलसी विवाह के दिन माता तुलसी का विवाह भगवान शालिग्राम विष्णु का प्रतीक स्वरूप से करवाया जाता है तुलसी विवाह करने का वही पुण्य मिलता है जो कन्यादान करने का मिलता है


