आगामी इलेक्शन को लेकर आल पार्टी मीटिंग में वोटिंग की तैयारी ओर बूथ एडीशन को लेकर मीटिंग आयोजित….
चण्डीगफह:– सेक्टर 42 में एस डी एम-साउथ श्रीमती ईशा कंबोज जी की अध्यक्षता में आगामी इलेक्शन की तैयारियों को लेकर एक आल पार्टी मीटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें वोटिंग की तैयारी ओर बूथ एडीशन को लेकर गंभीरता से चर्चा हुई। मीटिंग के दौरान चण्डीगढ़ कांग्रेस की तरफ से सेक्रेटरी अजय कुमार और जॉइंट सेक्रेटरी विक्टर सिद्धू शामिल हुए और उन्होंने अपने विचार पेश किए।
विक्टर सिद्धू ने अपनी बात रखते हुए अपना सुझाव दिया कि हर महीने अवेयरनेस प्रोग्राम होना चाहिए और वोटर के लिए स्पेशल कैंप लगाने चाहिए। उन्होंने युवाओं को वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की भी अपील की।
Victor siddhu
Joint Secretary
Chd. Congress
98558-84509


