India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

विश्व पुस्तक दिवस पर 156 युवाओं ने चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी, घड़ूआं, मोहाली ने किया रक्तदान….

पंचकूला 24.4.2024 – विश्व पुस्तक दिवस के अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर श्री सतनाम सिंह संधू की प्रेरणा से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के एनएसएस यूनिट द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट, पंचकूला, रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी पंजाब स्टेट ब्रांच चंडीगढ़ एवं रोटरी ब्लड बैंक चंडीगढ़ के सहयोग से चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में रक्तदान जागरूकता शिविर लगाया गया।

रक्तदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर डॉक्टर आर एस बाबा एडवाइजर टू चांसलर एवं डिपार्टमेंट ऑफ स्टूडेंट्स वेलफेयर के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ अरविंदर सिंह कंग के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखे और हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। इस अवसर पर विंग कमांडर डॉक्टर जे एस मिन्हास, रोटरी क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल के प्रेसिडेंट सुनील कांसल और सरदार राजिन्द्र सिंह चीमा ने भी रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौसला बढ़ाया।

श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के प्रधान राकेश कुमार संगर ने बताया कि गर्मी की वजह से लगभग सभी अस्पतालों में रक्त एवं रक्त कंपोनेंट्स की हमेशा बहुत कमी रहती है और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी द्वारा हमेशा भीषण गर्मी एवं कड़ाके की सर्दी के समय रक्त की कमी को पूरा करने हेतु लगातार रक्तदान जागरूकता शिविर लगाए जाते हैं। आज रक्तदान शिविर में 156 युवाओं ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की एनएसएस यूनिट के सदस्य एवं श्री शिव कांवड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के लक्ष्मण सिंह रावत, मुकेश बंसल एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, स्मृति चिन्ह एवं बेज देकर सम्मानित किया।

लाइव कैलेंडर

May 2024
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM सुनें