India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

माउंट कार्मल स्कूल,चंडीगढ़ में ‘वार्षिक मेला 2024’का भव्य आयोजन….

माउंट कार्मल स्कूल,चंडीगढ़ में संस्थापक और निर्देशक, डॉ. अर्नेस्ट चार्ल्स जे. सेम्यूल और डॉ.एनी चार्ल्स सेम्यूल के सम्मानित मार्गदर्शन में ‘वार्षिक मेला 2024’का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रार्थना के साथ किया गया | तत्पश्चात स्वागत भाषण के साथ मुख्य अतिथि कर्नल दीपक डे (सेना मेडल) और सम्मानित अतिथि श्री ललित बहल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर ऑफ लॉयन क्लब चंडीगढ़ सेंट्रल) का अभिवादन किया गया | मुख्य अतिथि कर्नल दीपक डे जी के कर कमलों द्वारा ‘वार्षिक मेला 2024’का उद्घाटन किया गया| अतिथियों के स्वागत हेतु स्कूल के छात्रों द्वारा स्वागत नृत्य भी प्रस्तुत किया गया | इसके पश्चात मेले में लगे स्टॉल तथा खेलों की घोषणा की गई | सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत अंतर विद्यालय पश्चिमी एकल गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया | सभी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता से संबंधित नियमों से अवगत कराया गया| विभिन्न स्कूलों के कक्षा नवीं से बारहवीं के छात्रों ने इस गायन प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया | सभी स्कूलों के छात्रों ने इस कार्यक्रम में अपनी गायन कला का उत्तम प्रदर्शन किया ।

कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार की अंतर विद्यालयी प्रतियोगिता जैसे- दादा-दादी टेलेंट शो (कक्षा तीसरी से पांचवीं), एकल गायन व नृत्य प्रदर्शन का आयोजन किया गया तत्पश्चात मि. एंड मिस.माउंट कार्मल 2024 के चुनाव के लिए फैशन शो के पहले राउंड का आयोजन किया गया ।

दूसरे दिन 3/02/2024 को स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम आरंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पवन कुमार बंसल (पूर्व यूनियन मिनिस्टर फॉर पार्लियामेंट अफेयर्स एंड वॉटर रिसोर्स,गवर्नमेंट ऑफ इंडिया) थे । अन्य सम्मानित अतिथि स्कूल के संस्थापक और निर्देशक, डॉ. अर्नेस्ट चार्ल्स जे. सेम्यूल और डॉ.एनी चार्ल्स सेम्यूल, प्रो.इमैनुअल नाहर (पूर्व अध्यक्ष अल्पसंख्यक आयोग, पंजाब) भी इस कार्यक्रम में शोभायमान थे । | इसके पश्चात मेले में लगे स्टॉल,झूलों तथा खेलों की घोषणा की गई | मेजबान स्कूल के (रॉक बैंड) छात्रों के समूह द्वारा संगीत की सुंदर और मनमोहक प्रस्तुति दी गई |

कार्यक्रम की अगली कड़ी में ‘अंतर विद्यालय एकल माइम प्रतियोगिता’ एवं ‘फाउंडेशन विंग’ के माता-पिता के लिए टैलेंट शो के साथ-साथ मि.एंड मिस.माउंट कार्मल 2024 के चुनाव के लिए फैशन शो के दूसरे राउंड का आयोजन किया गया । सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत स्कूल के छात्रों द्वारा एकल गायन व नृत्य प्रदर्शन, लोक नृत्य ,पाश्चात्य नृत्य (कक्षा 6- 8),भंगड़ा नृत्य (कक्षा-6-10) की मनमोहक प्रस्तुति दी गई, जिससे सभी दर्शक आनंद से झूम उठे | फैशन शो के फाइनल राउंड के पश्चात मि.एंड मिस.माउंट कार्मल 2024 की घोषणा की गई | मेले में उपस्थित सभी आगंतुकों ने विभिन्न प्रकार के खेलों, व्यंजनों ,टैटू बनाना,सेल्फी पॉइंट तथा झूलों का आनंद लिया | कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में माउंट कार्मल वार्षिक मेला 2024 के लॉटरी परिणाम की घोषण की गई |

मुख्य अतिथि‘श्री पवन कुमार बंसल’जी ने उपस्थित गणों को संबोधित करते हुए सभी को इस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी |

मुख्य अतिथि की इस गरिमामय उपस्थिति से शिक्षकों व बच्चों को उनके अनुभव का लाभ मिला और सभी शिक्षकों और बच्चों ने उनका हार्दिक धन्यवाद दिया |

संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ• प्रवीणा जॉन सिंह के कुशल नेतृत्व में किया गया तथा उन्होंने आयोजन को सफल बनाने में सभी शिक्षकों व छात्रों के प्रयासों की सराहना की । स्कूल के डायरेक्टर्स डॉ.चार्ल्स सेम्यूल और डा. एनी चार्ल्स इस तरह के आयोजनों को हमेशा बढ़ावा देते है जिससे छात्रों के व्यक्तित्व विकास का निर्माण होता है ।

‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मतिष्क का निवास होता है।’ इसलिए कोरी किताबें एक बहुमुखी व्यक्तित्व का निर्माण नही कर सकती । स्कूल की प्रधानाचार्या डॉ• प्रवीणा जॉन सिंह इस बात का समर्थन करती हैं । यही कारण है कि वे कार्निवल जैसे आयोजनों में बहुत निष्ठा दिखाती नज़र आती हैं । उनके द्वारा किए गए इस प्रकार के आयोजन से सभी प्रेरित होते हैं।

धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात दूसरे दिन के कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया ।

लाइव कैलेंडर

October 2024
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
28293031  

LIVE FM सुनें