लाइव कैलेंडर

November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

71 लोगों ने मोटर मार्केट सेक्टर 28डी चंडीगढ़ में किया रक्तदान..

चंडीगढ़ 16.2.2024 – अस्पतालों में रक्त कंपोनेंट्स की कमी को पूरा करने हेतु मोटर मार्केट एसोसिएशन सेक्टर 28 डी द्वारा श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट पंचकूला एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी एवं ब्लड बैंक, सिविल हॉस्पिटल, पंचकूला के सहयोग से मोटर मार्केट सेक्टर 28 डी चंडीगढ़ में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तदान शिविर का उद्घाटन मोटर मार्केट एसोसिएशन के पंडित मदनलाल, यशवंत राय गोड़, सुरजीत सिंह कोदरा एवं जीवन सिंगला के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने युवाओं का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ व्यक्ति का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखें। हर स्वस्थ व्यक्ति को इसलिए भी रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है। रक्तदान शिविर में अमित पुरी, विवेक, गुरविंदर सिंह फलोरा एवं सागर शर्मा का विशेष योगदान रहा।

श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के ब्लड कैप कोऑर्डिनेटर दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत एवं संजोगिता ने बताया कि आजकल सभी अस्पतालों में रक्त कंपोनेंट्स की बहुत कमी है और रक्त की कमी को पूरा करने के लिए हमारी संस्था लगभग हर रोज रक्तदान शिविर लगाकर रक्त की कमी को पूरा करने की कोशिश करती है। रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी जिंदगी की डोर रक्त की कमी से कमजोर पड़ जाती है। दो दिवसीय रक्तदान शिविर में 71 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।

इस अवसर पर शिव कावड़ महासंघ के राजेंद्र कौशल, गुलशन कुमार, दिव्य गुप्ता, सरबजीत सिंह, सतगुरु एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे

रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं बेज देकर प्रोत्साहित किया।