वूमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा लड्डू व झंडे बांटे गए….
संस्था द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में बच्चों और लोगो को लड्डू और झंडे बांटे गए। संस्था की संस्थापिका और प्रधान पूजा बख्शी ने बच्चों को गणतंत्र दिवस के महत्व के बारे में बताया। बच्चों के साथ “मेरा भारत महान” और “भारत माता की जय” के नारे लगायें। आज के कार्यकर्म में समाज सेवी जगदीश ने लड्डू की सेवा की।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था की प्रधान पूजा बख्शी ने सबका धन्यवाद किया। संस्था के सदस्य राबिया मलिक, सलाहकार- पुष्पाकर, आरव और धीरज ,नुमा, अंजलि और ख़ुशी हाजिर रहे।