लाइव कैलेंडर

March 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930
31  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

धर्म ध्वज 1008 धर्म प्रेमी के घर के शिखर पर आस्थापित करने के लिए वितरीत किय गए ….

सनातन धर्म सेवा संगठन जुझार नगर बहिलोलपुर सेक्टर 122 मोहाली पंजाब द्वारा श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या धाम का कार्यक्रम धूम धाम से मनाया गया इस अवसर पर प्रेस वार्ता में प्रधान विजय शर्मा बताया संगठन द्वारा 151इंच विशालकाय दीपक प्रज्वलित किया गया जिसके पूरे ट्राइसिटी के भगतो ने दर्शन किए और पर 108फुट ऊंचा धर्म ध्वज फहराया भी फहराया गया और धर्म ध्वज 1008 धर्म प्रेमी के घर के शिखर पर आस्थापित करने के लिए वितरीत किय गए।

महासचिव रामप्रीत शर्मा ने प्रेस से वार्तालाप करते हुए बताया कि 7500दीपक संगठन द्वारा बितरित किया गया और अयोध्या से सीधा लाइव टेलीकास्ट दिखाने के लिए 20फुट×12फुट स्क्रीन लगाया गया जोकि लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा और दीपक और ध्वज वितरण भी किए गए और लगभग लगभग सात हजार श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही इस अवसर पर कैशियर फनीश्वर शर्मा ने बताया कि 11हवन कुंड में क्रमबद्ध तरीके से लगभग 3000लोगो ने आहुति समर्पित किया इस अवसर पर मुख्य अतिथि संजय वशिष्ट, समजसेवी गिरवर शर्मा प्रधान विजय शर्मा महासचिव रामप्रीत शर्मा कैशियर फनीश्वर शर्मा,उपप्रधान परमानंद, राजू गुप्ता बीबी संयोजक मंटू शर्मा, सलाहकार, रमेश शर्मा राजेंद्र तिवारी, सूरज प्रजापति, कपिल राना, निरंजन शर्मा, आजाद प्रसाद, मिथिलेश पंडित, नवीन कुमार, विभाष शर्मा, सचिन मेहता, धर्मेंद्र गौतम, बासुकी ,रविकांत, निरंजन (नीरो), मनोज हवन पुरोहित नवीन शास्त्री और शीतला माता मंदिर कमेटी के सदस्य प्रहलाद सिंह प्रधान संग्राम सचिव, सुरेंदर कैशियर ओमप्रकाश, किरनपाल,राखी, संजीव, रिंकू सहित सभी मंदिर और संघठन के सदस्य उपस्थित रहे और भंडारा वितरित किया गया