सेक्टर 37 A मैं स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर निवार धमाका के अंतर्गत नई मोटरसाइकिल सोपी गई ….
आज दिनांक 19/01/24 को सेक्टर 37 A मैं स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप सिटी सर्विस सेंटर पर श्री जितेंद्र कुमार कार्यकारी निदेशक व पंजाब राज्य कार्यकाल के मुखिया द्वारा श्री कृष्णा कुशवाहा व श्री मोहम्मद जाम को निवार धमाका के अंतर्गत नई मोटरसाइकिल सोपी गई लकी ड्रा के तहत जीती है इस पेट्रोल पंप को पूरी तरह से या पूर्ण निर्माण किया गया है और आधुनिक सुविधाओं के साथ इस पेट्रोल पंप को चंडीगढ़ व पंजाब के ग्राहकों को 11:11 2023 को स्थापित किया गया था।
लकी ड्रॉ सेल्स प्रमोशन को शुरू किया गया था जिसमें दो पहिया वाहन को ₹500 का तेल लेने पर वह चार पहिया वाहन को 2000 का तेल लेने पर एक ऑन भरवाया गया और 15 एक 2024 को इस लकी ड्रा का इसका ड्रा निकाला गया जिसमें दो ग्राहकों को नई मोटरसाइकिल वह 21 ग्राहकों को ₹500 आर्यस का तेल वाउचर दिया गया।
आज के कार्यक्रम में श्री पीयूष मित्तल मुख्य महाप्रबंधक श्री राजीव कुमार चंडीगढ़ मंडल कार्यकाल प्रमुख व अभिषेक मल्होत्रा ऑफिसर ने डीलर श्री राजकुमार व श्री ईशान के साथ सभी विजेताओं को बधाई दी