सेक्टर 45 एकता मार्कीट में ‘एक शाम श्री बालाजी के नाम’ के दौरान भगवान श्री हनुमान जी का गुणगान…..
चंडीगढ़ 23 नवंबर, एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था सेक्टर 45 चंडीगढ़ की ओर से सेक्टर 45 सर्कुलर रोड, बुड़ैल की एकता मार्कीट में ‘एक शाम बालाजी जी के नाम’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्री बाला जी प्रचार मंडल चंडीगढ़ की ओर से भगवान श्री हनुमान जी के गुणगान किया गया। इस मौके पर मार्कीट के दुकानदार और सेक्टर 45 व गांव बुड़ैल वासियों ने बड़ी गिनतीं अपने परिवारक मेंबरों सहित इस प्रोग्राम में हाज़री भरी और भगवान श्री हनुमान जी का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम के दौरान लंगर प्रसाद की व्यवस्था भी की गई थी। एकता यूनिटी लंगर सेवा संस्था के भारत भूषण कपिला ने बताया कि उनकी संस्था की ओरसे प्रत्येक माह की 15 तरीक को मार्कीट में लंगर लगाया जाता है। अभी तक उनकी संस्था की ओर से 35 लंगर लगाए जा चुके है। उन्होंने बताया कि यहां आयोजित ‘एक शाम बालाजी के नाम’ के दौरान मार्कीट के दुकानदार भाइयों और अन्य कारोबारियों की उन्नति और शहर व देश की खुशहाली तथा आपसी भाईचार के लिए प्रार्थना की गई। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था में कुल 65 सदस्य है जो अपने स्तर पर वित्तय प्रबंध करके मार्कीट में लंगर लगाने के साथ साथ अन्य समाज सेवा के कार्य कर रहे है। उन्होंने बताया कि उनकी संस्था की एक खास बात यह है कि संस्था में कोई प्रधान या अन्य पद नहीं रखा गया, सभी सदस्य एक समान तन, मन ओर धन से इस संस्था से जुड़ कर अपनी सेवाएं दे रहे है।
‘एक शाम बालाजी के नाम’ के दौरान संस्था के साधु राम जैन, किरपाल सिंह, डॉक्टर अनिल, भूपिंदर शर्मा, जोगिंदर गर्ग, राकेश अग्रवाल, वरिंदर सिंह संधू, सत्य प्रकाश, और सौरभ बिंदल सहित अन्य मेंबरों ने भरपूर योगदान दिया।