एयरपोर्ट तक एक नई सड़क के लिए बुडैल एवं चार तरफा बुडैल से किसानों की भूमि का अधिग्रहण…
चंडीगढ़ से एयरपोर्ट तक एक नई सड़क के लिए बुडैल एवं चार तरफा बुडैल से किसानों की भूमि अधिग्रहण की जा रही है, काफी समय से हम किसानों की इस संबंधी मांगों को लेकर प्रशासन से मिल रहे थे। लेकिन अब प्रशासन की तरफ से नेगोसिएशन पॉलिसी के तहत जमीन अधिग्रहण का नोटिफिकेशन आ गया है 23 गांवों के लगभग 400 किसान सारंगपुर के गुरुद्वारा साहिब में विरोध प्रकट करने के लिए इकट्ठा हुए।
प्रदेश अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा जी, पूर्व अध्यक्ष श्री अरुण सूद जी देवेंद्र सिंह बबला जी, रामवीर भट्टी जी के साथ जाकर किसानों को संबोधन किया और उनकी लैंड एक्विजिशन एंड रिहैबलिटेशन एक्ट 2013 के तहत अधिग्रहण, नए कलेक्टर रेट, मल्टीप्लाइंग फैक्टर को 1.25 से बढ़ाना आदि मांगों को स्वीकार करवाने के लिए आश्वासन दिया।
इस अवसर पर पार्षद कुलजीत संधू जी, नरेश कुमार पांचाल जी, सतिंदर सिद्धू जी, धर्मेंद्र सैनी जी, गुरचरण काला जी, उमेश घई जी और आसपास के गांवों के कई पूर्व सरपंच वा पंच उपस्थित थे।