संजय टंडन ने किया सेक्टर 17 पटोला तिब्बती मार्केट का उद्घाटन…
भारत सरकार के राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग द्वारा तिब्बतन स्वेटर व्यापार को बढ़ावा देने और कारीगरों की आर्थिक तरक्की के मकसद से सेक्टर-17 चंडीगढ़ लगने वाले सालाना व्यापार मेले का उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता हिमाचल के सह प्रभारी तथा चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय टंडन ने हिमाचल प्रदेश के पूर्व मंत्री श्री बिक्रम सिंह ठाकुर के साथ किया। तिब्बती पटोला मार्केट में स्टालों का भी दौरा करते हुए प्रदर्शनी में लगे ऊनी कपड़ों की विभिन्न किस्मों को देखा।
इस दौरान तिब्बती पटोला मार्केट सेक्टर-17 चंडीगढ़ के अध्यक्ष टी नामग्याल,के अलावा अर्नस मसीह सलाहकार राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग, बाबा गुरपाल सिंह जी सदस्य एसजीपीसी कार्य प्रभारी गुरुद्वारा ट्राइसिटी, लोब्जांग पूर्व राष्ट्रपति हिमालयन स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन पीयू, अजय शर्मा और अन्य भी उपस्थित थे।