आप’ के ‘वालंटियर जोड़ो’ अभियान को लेकर बैठकों का दौर शुरू…

चंडीगढ़ नगर निगम के वार्ड नंबर 22 के अधीन सेक्टर 32 में आम आदमी पार्टी की ‘ वॉलिंटियर जोड़ो’ अभियान’ के तहत एक विशेष बैठक हुई। बैठक में आम आदमी पार्टी चंडीगढ़ के सहि प्रभारी डॉक्टर एसएस अहलूवालिया और नव नियुक्त कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र लांबा विशेष तौर पर हाजिर हुए और पार्टी कार्यकर्ताओं में इस अभियान को लेकर जोश भरा।
निगम पार्षद अंजू कत्याल ने बताया कि इस बैठक में वार्ड के सैकड़ो की गिनती में कार्यकर्ता हाजिर हुए और उन्होंने पार्टी के इस ‘ वॉलिंटियर जोड़ो’ अभियान को लेकर तैयार की जा रही रूपरेखा को लेकर चर्चा की।