चंडीगढ़ सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेंटर में “क्लीन एंड ग्रीन दीवाली” कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों को दीए, तेल और बत्ती बांटी…

आज, पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, और चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति, स्वारमानी यूथ वेलफेयर एसोसिएशन ने श्री जसबीर सिंह बंटी काउंसलर वार्ड नंबर 24 के सहयोग से सेक्टर 42 के कम्युनिटी सेंटर में “क्लीन एंड ग्रीन दीवाली” कार्यक्रम के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों को दीए, तेल और बत्ती बांटी। इस कार्यक्रम का उद्देश्य लोगों को साफ और हरित दीपावली मनाने के लिए प्रोत्साहित करना था, साथ ही त्योहारों में एकल प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करना था।
“क्लीन एंड ग्रीन दीवाली” अभियान को पर्यावरण विभाग, चंडीगढ़ प्रशासन, और चंडीगढ़ प्रदूषण नियंत्रण समिति और स्वारमानी यूथ वेलफेयर एसोसिएशन के सहयोग से चंडीगढ़ के सभी स्कूल, कॉलेज, और मार्केट एसोसिएशनों में लाया जा रहा है, और खासकर विद्यार्थियों को पटके न जलाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए उन्हें उपहार दिए जा रहे हैं, और जगह-जगह पर स्टॉल लगाकर इस मुहिम के अंतर्गत लोगों को दीए, तेल और बत्ती बांटी जा रही है, ताकि लोग दीपावली पटाके न जलाए।