त्योहारों के मद्देनजर शॉपकीपर ने ग्राहकों के लिए शुरू की आकर्षक ऑफर…
चंडीगढ़:-धनतेरस, दीपावली, भैया दूज और विश्वकर्मा त्योहारों के शुभावसर के उपलक्ष्य में दुकानदारों द्वारा अपने ग्राहकों के लिए आकर्षक ऑफर्स पेश की जाती है। जिसके तहत ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार न केवल प्रोडक्ट खरीद सकता है, बल्कि इसके साथ साथ लक्की ड्रा से उपहार भी जीत सकता है। इसी कड़ी में सेक्टर 38 सी स्थित शुकीन्स मोबाइल वर्ल्ड की ओर से भी अपने ग्राहकों के लिए पॉकेट फ्रेंडली और आकर्षक ऑफर्स पेश किए गए हैं।
शुकीन्स मोबाइल वर्ल्ड के ओनर मनप्रीत सिंह ने बताया कि त्योहारों के शुभावसर पर अपने ग्राहकों के लिए उनकी शॉप की तरफ से मनलुभावन ऑफर्स पेश किए गए हैं। कस्टमर 2500 रुपए देकर आई फ़ोन बजट किश्तों में फाइनेंस करवा सकता है। इसके अलावा प्रत्येक हैंडसेट की खरीदारी पर एक गिफ्ट दिया जा रहा है।
वहीं ग्राहकों की प्रत्येक खरीदारी पर एक स्लिप भर कर लक्की ड्रा भी निकाला जाएगा। जोकि यह लक्की ड्रा भी विश्वकर्मा पर्व के अगले दिन निकाला जाएगा, जिसमे पहला इनाम 32इंच एल ई डी, सेकंड प्राइज 7500 रुपए की वैल्यू का मोबाइल फ़ोन, तीसरा इनाम होम थिएटर स्पीकर और चौथा पांचवा प्राइज स्मार्ट वाच दिया जा रहा है।