भवन’स ओल्ड स्टूडेंट सोसाइटी द्वारा बॉस फेट का आयोजन 4 को…
चण्डीगढ़ : भवन’स ओल्ड स्टूडेंट सोसाइटी (बॉस) द्वारा चार नवंबर को भवन विद्यालय, सेक्टर 27, चण्डीगढ़ में बॉस फेट आयोजित किया जा रहा है जो सुबह दस बजे से लेकर रात्रि आठ बजे तक चलेगा। बॉस के अध्यक्ष केशव गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि 92.7 बिग एफएम इस कार्यक्रम के आधिकारिक रेडियो पार्टनर होंगे तथा फ़ूड आउटलेट्स यथा सबवे, बास्किन रोब्बिंस, डोमिनोस, मिल्कशेक एंड कंपनी आदि अनेक ब्रांड्स इसमें अपने स्वादिष्ट डिशेस के साथ उपस्थित रहेंगे।


