विशाल ड्रैमेटिक रामलीला क्लब रजिस्टर्ड मलोया कॉलोनी चंडीगढ़ की तरफ से बड़ी ही धूमधाम के साथ दशहरा मनाया…
हर साल की तरह इस वर्ष भी विशाल ड्रैमेटिक रामलीला क्लब रजिस्टर्ड मलोया कॉलोनी चंडीगढ़ की तरफ से बड़ी ही धूमधाम के साथ मलोया कॉलोनी में दशहरा मनाया । कमेटी के चेयरमैन श्री दिलावर सिंह जी, प्रधान श्री राजेश राजू जी, उप चेयरमैन संजय बिहारी जी, जनरल सेक्रेटरी व मंच संचालक नरेंद्र कुमार शर्मा जी, तथा क्लब के सभी कलाकारों ने बड़ी ही श्रद्धा भाव से पूरी लगन के साथ मेहनत करके इस कार्य को संपूर्ण किया। जिसमें हमारी कॉलोनी के रहने वाले जाने-माने कर्मठ,धार्मिक संस्थाओं के साथ जुड़े हुए, बड़े ही होनहार ,श्री मदन पाल परमार जी हर बार हमारे क्लब को पूर्ण रूप से सहायता देते थे। लेकिन इस बार उन्होंने सारे दशहरे पर खर्च होने वाली धनराशि देकर अपने भाई श्री रविंदर पाल परमार जी के साथ मिलकर दशहरे का शुभारंभ किया और दशहरे की शोभा बढ़ाई। हर साल हमारी कमेटी का सहयोग करने वाले, निस्वार्थ भाव से निष्काम सेवा करने की हमेशा तत्पर रहते हैं।
श्री अमित जैन जी जिन्होंने रामलीला तथा दशहरा में सभी मोमेंटो देने का सहयोग किया है। मंच संचालक के नरेंद्र कुमार शर्मा बताया कि चाहे कमेटी मेंबर है चाहे कलाकार हो सभी ने दिन-रात में मेहनत करके अपनी-अपनी जिम्मेदारी हुई बखूबी से निभाई है। सभी आए हुए अतिथियों का तथा कॉलोनी वासियों का पूरा सहयोग रहा। हम प्रभु श्री राम जी से प्रार्थना करते हैं की इसी तरीके से हमारा सहयोग करते रहे। मैं सभी का तह दिल से धन्यवाद करता हूं ।
जय श्री राम


