लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

जय श्री राम और जय शंकर के जयकारों से गूंजा चंडीगढ़…

चंडीगढ़, 24 अक्तूबर ( ) बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा पर्व जय श्री राम और जय शंकर के जयकारों के बीच बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम से मनाया गयाी शहर में लगभग 23 स्थानों पर दशहरे को लेकर भव्य आयोजन किये गएI सैक्टर 46 की श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी की ओर से बड़ी धूमधाम और श्रद्धा से मनाया गया। सेक्टर 46 के सब्जी मंडी वाले ग्राउंड में मंगलवार को इस भव्य आयोजन में बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक का लाखों की गिनती में लोग साक्षी बनेI कमेटी की और से इस 26वे दशहरे आयोजन में ‘सोने की लंका’ के दहन के साथ साथ 101 फुट ऊँचे रावण के पुतले की घूमती हुई गर्दन व चेहरा, रावण की नाभि में से निकली हुई अमृत कुंड की धारा और स्टेज से ही रावण, मेघनाद और कुम्भ कर्ण के पुतलों को रिमोट से अग्नि देना खास आकर्षण का केंद्र रहाI

चंडीगढ़ पुलिस के डीजीपी प्रवीर रंजन बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुएI रावण, मेघनाद तथा कुम्भकर्ण के पुतलों को सूर्य अस्त होते ही अग्नि भेट कर दिया गया I दशहरा कमेटी की ओर से हर साल दिए जाने वाले ‘चंडीगढ़ रत्न अवार्ड’ की कड़ी के तहत इस साल के लिए चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी चरणजीत सिंह विर्क, इंस्पेक्टर दविंदर सिंह, गुरुद्वारा श्री सिंह सभा सेक्टर 46 के अध्यक्ष कुलदीप सिंह और सुख फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष अमित दिवान को उनके सराहनीय कार्यों को लेकर ‘चंडीगढ़ रत्न’ अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही चंडीगढ़ प्रशासन के चीफ इंजीनर सीबी ओझा, नगर निगम के चीफ इंजीनियर एनपी शर्मा, जीजीडीएसडी कालेज सेक्टर 32 के प्रिंसपल प्रोफेसर अजय शर्मा, पीजीआईएमईआर चंडीगढ़ के उप निदेशक (प्रशासन) कुमार गौरव धवन, रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर चंडीगढ़ परमपाल सिंह मेंगी और चंडीगढ़ प्रशासन के पूर्व चीफ इंजीनियर किशनजीत सिंह बतौर ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ उपस्थित हुए। रावण दहन से पहले श्री बालाजी प्रचार मंडल की ओर से भगवान श्री राम और भगवान श्री हमुमान जी के भजन प्रस्तुत किये गएI इसके साथ ही मंच पर सेक्टर 46 की श्री बद्री केदार रामलीला कमेटी के कलाकारों की ओर से पेश किये जाने वाले परशुराम- श्री राम संवाद,रावण- श्री राम संवाद और श्री हनुमान-रावण संवाद पेश कए गए I इससे पहले दोपहर दो बजे सैक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मन्दिर से एक विशाल शोभा यात्रा निकाली गई, जो सैक्टर 46 के इलाकों से गुज़रती हुई बाद दुपहर लगभग 4.30 बजे दशहरा आयोजन स्थल पहुंची और शोभा यात्रा के दशहरा स्थल में प्रवेश करते ही वहा का सारा महौल भगवान श्री राम के रंग में रंग गया और जय श्री राम और जय शंकर के जयकारों से गूंज उठाI शोहभा यात्रा में रामायण और भगवान श्री राम के जीवन से जुडी झाकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहीI दर्शकों की सुविधा के लिए आयोजन स्थल के बाहर और अंदर 20 बाई 8 फुट साइज़ की तीन एलईडी भी लगाई गईI रावण दहन से पूर्व सेक्टर 46 के श्री सनातन धर्म मंदिर के पुजारी पंडित राहुल जी, पंडित गोपाल जी, पंडित हरी कृष्ण जी और पंडित शैलेन्द्र जी की ओर से मंत्रण उच्चारण किया गया। आयोजन स्थल के अन्दर लगभग 10 हजार दर्शकों के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबन्ध भी किया गया था और आयोजन स्थल के बाहर तथा साथ ल्रगे रिहाइशी मकानों की छत्ते भिदर्शकों से भरी पड़ी रही और सभी ने दशहरा मेले का आनंद लिया। मेला स्थल पर सुरक्षा के भी खास प्रबंध किये गए थे, जिसके लिए चंडीगढ़ पुलिस के जवानों के साथ साथ निजी सुरक्षा कर्मी भी तैनात रहेI किसी आपातकाल स्थित से निपटने के लिए चंडीगढ़ नगर निगम के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ साथ एम्बुलेंस भी पुरे कार्यक्रम के दौरान तैनात रही। उन्होंने बताया कि इस पुरे आयोजन का फास्टवे और युट्यूब चैनल पर लाइव प्रसारण किया गया तांकि जो लोग किसी वजह से आयोजन स्थल पर ना पहुंचने पर अपने घर बैठ कर इस भव्य आयोजन का आनंद ले सके I श्री दशहरा कमेटी के चीफ पेट्रोन जतिन्दर भाटिया ने बताया कि उनकी कमेटी की ओर से पिछले 25 वर्षो से दशहरा मनाया जा रहा है और उनका 26वा आयोजन हैI उन्होंने बताया की उनके यहां खास आकर्षण तथा विशेष प्रबंधों के चलते ट्राइसिटी में से सबसे ज्यादा लोग उनके यहां देखने पहुँचते है I उन्होंने आगे बताया कि इस बार भी दशहरा मेले में चंडीगढ़ सहित यहां के सैक्टर 46 सहित आसपास के अन्य शहरों से लगभग एक लाख लोगों पहुंचे। उन्होंने दशहरा कमेटी के सभी सदस्यों सहित चंडीगढ़ प्रशासन,नगर निगम, चंडीगढ़ पुलिस, अन्य संस्थाओं और शहर वासियों का इस दशहरा आयोजन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद कियाी कमेटी के सीनियर मेंबर्स डीडी शर्मा सहित अशोक भगत, आरके जोशी, राजेश मोहाली वाले, एएन त्रिखा, राजेश बिमल, सुदर्शन बत्रा, राठौर, संदीप शर्मा और केएल मुसाफिर सहित अन्य मेंबरों का खास योगदान रहा।

जतिन्दर भाटिया – ( चीफ पेट्रोन – श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी, सेक्टर 46, चंडीगढ़)

मोबाईल- 9872511114

नरिंदर भाटिया – (प्रधान- श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी,सेक्टर 46, चंडीगढ़)

मोबाईल – 9815417865

सुशील सोवत – (महासचिव- श्री सनातन धर्म दशहरा कमेटी, सेक्टर 46, चंडीगढ़)

मोबाईल- 9780763445