लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

उत्तराखंड रामलीला कमेटी का मौली काॅम्पलेक्स में रामलीला मंचन…

चंडीगढ़ 20 अक्टूबर 2023ः मौली काॅम्पलेक्स में उत्तराखंड रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में लक्ष्मण जी द्वारा रावण की बहन शूर्पणखा को नाक काटने का दृश्य बेहतरीन ढंग से उपस्थित श्रद्धालुओं को दिखाया गया। जिसे देखने के उपरांत श्रद्धालुओं ने श्री राम व लक्ष्मण जी के जयधोष किया जिससे वातावरण गूंजमयी हो गया।

रामलीला में श्रीराम की भूमिका नितेश धौलाखंडी, लक्ष्मण की भूमिका में ऋषि धौलाखंडी, दक्ष पंवार ने सीता की भूमिका तथा शूर्पणखा की भूमिका दीपक करगेती ने बखूबी निभाई। शूर्पणखा-लक्ष्मण का संवाद ने श्रद्धालुआंें को अपनी जगह में देर जमाए रखा। बीच बीच में तालियों की गड़गड़ाहट व जयकारों से कलाकारों मनोबल बढ़ता नजर आ रहा था।

रामलीला में मंचन के दौरान दिखाया गया कि राम, लक्ष्मण और सीता पंचवटी में पर्णकुटी बनाकर रहने लगे। इस दौरान रावण की बहन शूर्पणखा ने देखा तो राम-लक्ष्मण से विवाह का प्रस्ताव किया। दोनों भाइयों द्वारा शादी से इनकार किए जाने पर शूर्पणखा बिफर पड़ी और राक्षसी रूप धारण कर राम-लक्ष्मण पर हमला करने झपटी। इस बीच राम का इशारा पाते ही लक्ष्मण ने उसके नाक- कान काट दिए। दर्द से बिलबिलाती शूर्पणखा लंका पहुंची।

कमेटी के प्रधान नरेश धौलाखंडी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी कमेटी के प्रेस सचिव भरत भंडारी अपना कार्य बखूबी निभा रहे हैं उनके इस कार्य से हर कलाकार बहुत खुश है । रामलीला में कलाकारों ने इस दृश्य के लिए बहुत ही मेहनत की है। इस मौके पर कमेटी के अध्यक्ष श्री रघुवीर सिंह भंडारी, वरिष्ठ उपप्रधान विनोद कोठियाल, मुख्य सलाहकार सुरेश धौलाखंडी, पंचम सिंह मनराल, राजपाल डोगर, बलविंदर सिंह मेहरा, सुमित रावत, देवेन्द्र धौलाखंडी, नीरज रावत, बंटी, बसंत जोशी ,रोहन रावत, सुरेंद्र पटवाल, रोहित मनराल, धर्मानंद जोशी, हरीश और दयानंद बड़थ्वाल व कई पदाधिकारीगण मौजुद रहे ।