लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

अभिनेता – गायक किशोरदा की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में एक संगीतमय शाम…

14अक्टूबर 23 को शाम 6 बजे कला संग्रहालय सेक्टर 10 चंडीगढ़ में हमारे सबसे चहेते अभिनेता – गायक किशोरदा की पुण्य तिथि के उपलक्ष्य में एक संगीतमय शाम सुर-सरगम कला मंच चंडीगढ़ द्वारा आयोजित की गयी। सुर-सरगम कला मंच की तरफ से आयोजक किशोर शर्मा ने बताया कि वह किशोर कुमार के प्रेमी है और उनकी पुण्य तिथि पर उनको समर्पित संगीतमय शाम का आयोजन करते हैं। जिसमें लोग किशोर कुमार के गाये गीत गाते हैं। इस बार यह उनका तीसरा आयोजन है।

महिला गायिकाओं के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा की लता मंगेशकर भी बेमिसाल गायिका है और इस बार वह श्रद्धांजलि मे किशोर के साथ-साथ लता मंगेशकर को भी जगह देना चाहते थे। बतौर जज बरजेंद्र-बारी जैसे जाने माने सिंगर और डॉक्टर भारत भूषण, प्रसिद्ध एक्टर, डायरेक्टर लेखक, कलाकार बलकार सिद्धू के साथ किशोर शर्मा जो एक नामीगिरामी कलाकार और सिंगर है. प्रसिद्ध समाजसेवी रविंद्र सिंह बिल्ला और पंजाब के मशहूर सिंगर अल्फाज़ भी मौजूद थे।

कार्यक्रम की शुरुआत हमेशा की तरह विनय – कुमार-आए तुम याद मुझे, माही नूर-अखियो को रहने दो, विक्रमजीत सिंह-गीत गाता हूं मैं, पल्लवी प्रधान- तुम्हें याद करते करते, संजीव धीमान- कितने अटल थे तेरे इरादे, पूनम डोगरा-क्या जानू सजन होती है, जे आर मनचंदा-मेरे दिल में आज क्या है, प्रिया-सत्यम शिवम सुंदरम, एसएन वशिष्ठ-फूलों के रंग से आकांक्षा-एक राधा एक मीरा, कर्नल बीके शर्मा- अजनबी तुम जाने पहचाने से, मीणा भट्ट- घर आजा घर आए बदरा, राजेंद्र कुमार-छोटी सी यह दुनिया पहचाने रास्ते, संगीता नागपाल-आज फिर जीने की तमन्ना है, सुरेश-भंवरे की गुंजन, नंदकिशोर-पायल वाली देखना, जयदीप सिंह-तेरी दुनिया से होकर मजबूर, कुमार सावंत-मुसाफिर हूं यारों, मदन लाल ढींगरा-देखा ना हाय रे, स्वामी भगवान-जीवन से भरी तेरी आंखें, मुकेश कुमार-पल पल दिल के पास, केवल कृष्ण सरीन-दिल को देखो चेहरा ना देखो, अंकुर शर्मा-मैं आया हूं लेकर साज, गेस्ट सिंगर डॉ ज़ी एस मावी, डॉ अनिल शर्मा, डॉ अनिल और पूजा, डॉ नवीन चावला, हरजीत, कंचन भल्ला और जैस्मिन मोके पर मौजूद थे। गायन प्रतियोगिता में विजेता…पूनम डोगरा।

प्रथम रनर अप…मदन लाल ढींगरा.

दूसरे रनर अप…नंदकिशोर.