लाइव कैलेंडर

December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

कांग्रेस ने बदहाल सड़कों के शहर मनीमाजरा में टूटी सड़कों को लेकर बीजेपी सरकार एवं बीजेपी काबिज़ नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया…

कांग्रेस ने बदहाल सड़कों के शहर मनीमाजरा में टूटी सड़कों को लेकर जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो एवं ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा की अगुवाई में बीजेपी सरकार एवं बीजेपी काबिज़ नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए जमकर नारे बाजी की और हाऊसिंग बोर्ड लाईट प्वाइंट से लेकर गोबिंदपुरा,ठाकुरद्वारा,मॉडर्न हाउसिंग कॉम्प्लेक्स तक रोष मार्च निकाला। इसमें भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं स्थानीय लोग शामिल थे। इस रोष मार्च में चंडीगढ़ कांग्रेस अध्यक्ष एचएस लक्की ने विशेषतौर पर शिरकत की और नगर निगम चंडीगढ़ को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्दी ही अगर सड़कों को ठीक नहीं किया गया तो कांग्रेस पार्टी मनीमाजरा में नगर निगम के दफ्तर का घेराव करेगी। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो ने कहा कि बीजेपी काबिज़ नगर निगम के निकम्मेपन के कारण शहर का बुरा हाल है शहर की सड़कें सालों से टूटी हुई हैं कहने को तो स्मार्ट सिटी के नाम पर लाखों करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर चंडीगढ़ के सेक्टर 13 मनीमाजरा की सड़कों के हालात बद से बदतर बने हुए हैं। लोगो को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा का कहना है कि शहर की सड़कें लोगों का दर्द दे रही हैं। सड़कों में बने गड्ढे से आए दिन लोग चोटिल और बरसात में जमा पानी से मलेरिया व डेंगू की चपेट में आ रहे हैं। ये गड्ढे लंबे समय से हैं। फिर भी जिम्मेदार बीजेपी सरकार एवं नगर निगम के अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं।

इस रोष प्रदर्शन में पूर्व मेयर गुरचरण दास काला,पूर्व मेयर सुरिंदर सिंह, जिला अध्यक्ष सुरजीत ढिल्लो,ब्लॉक अध्यक्ष संजीव गाबा, पूर्व जिला अध्यक्ष रामेश्वर गिरी,संजय भजनी,ब्लॉक अध्यक्ष मतलूब खान मत्ता, शाम सिंह,मलकीत सिंह,बुआ सिंह, विशाल सिंगला,राजीव मोदगिल,यादविंदर मेहता,फतेह सिंह,कुलवंत जग्गा, एस एस परवाना,हीरा सिंह,रईस अहमद, फेहमीद अली,जतिंदर सैनी,अमरजीत सिंह, इफ्तकार जनता,आरिफ मोहमद,सोनिया जयसवाल,सुमनजीत कौर,रफ्फीकन,शोभा शर्मा, अभिमन्यु,आदि शामिल थे ।

H s Lucky President Chandigarh Pradesh Congress