छुट्टियों में रतन-कश्मीर टीम का घर-घर चुनाव प्रचार अभियान जारी रहा …
चण्डीगढ़ : पंजाब यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (पुटा) चुनाव के लिए प्रो. नवदीप गोयल की रतन-कश्मीर टीम ने छुट्टियों के दौरान भी अपना चुनाव प्रचार अभियान जारी रखा व पुटा के सदस्यों के घर-घर जाकर अपना मेनिफेस्टो उनके समक्ष रखा।
प्रो. नवदीप गोयल की रतन-कश्मीर टीम से कविता तनेजा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनका पैनल शिक्षकों को सशक्त बना कर उनकी एकता एवं उनके अधिकारों की रक्षा हेतु प्रतिबद्ध है।
इसके मद्देनज़र उनके पैनल के मेनिफेस्टो में शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दे शामिल हैं जैसे सातवें वेतनमान का लंबित ऐरिअर दिलवाना, डेंटल कॉलेज फेकल्टी के लिए सीएएस प्रमोशन करवाना, पास्ट सर्विस का लाभ दिलवाना, क्लॉज 6.3 का समाधान, नियमित जीबीएम और पुटा की मीटिंग्स, सभी के लिए ओल्ड पेंशन स्कीम बहाल करवाना, घरों के नियमित रखरखाव करवाना, 2016 के बाद की पीएच.डी. इन्क्रीमेंट, केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार चाइल्ड केयर लीव दिलवाना, कैंपस में सुरक्षा और यातायात प्रबंधन, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष तक बढ़वाना, फास्ट ट्रैक फैकल्टी भर्ती करवाना, एक व्यक्ति एक पद नियम की पालना, फैकल्टी के लिए कैशलेस स्वास्थ्य देखभाल योजना, रेमुनरेशन संबंधी जानकारी एग्जाम पोर्टल पर लाना, फैकल्टी के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर की आवश्यकता को पूरा करना, एआरओ स्तर पर बाधाओं को दूर करना, ग्रुप इंश्योरेंस पॉलिसी शुरू करना, कॉन्ट्रैक्ट फैकल्टी की चुनौतियों का समाधान, पीयू परिसर को बन्दर एवं आवारा कुत्तों से मुक्त बनाना, प्रशासनिक और वित्तीय प्रक्रियाओं को सुव्यवस्थित करना, ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से गेस्ट हाउस बुकिंग को सुविधाजनक बनाना तथा पानी की टंकी की क्षमता का विस्तार व फैकल्टी आवासों में बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी आदि मुद्दे शामिल हैं।


