गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित रक्तदान शिविर…
जॉयलाइफ मार्केटिंग प्राइवेट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक नितु वर्मा और निदेशक मनोज वर्मा व मेडिकल प्रैक्टिशनर एसोसिएशन के सहयोग से आनंद वालिया, जरनैल सिंह, डॉ. सतीश और सिमरिता नर्सिंग होम और सिमरिता ब्लड सेंटर (राजपुरा) डॉ दीपक , डॉ. सरबजीत सिंह एवं उनकी टीम उपस्थित थी।
सभी रक्तदाताओं को जलपान कराया गया और जॉयलाइफ की सी.एम.डी. नितु वर्मा ने सभी दानदाताओं को मोमेंटो और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया। कुल रक्तदाता 63 की संख्या में आए थे। मौके पर जियो लाइफ की नीतू वर्मा ने कहा कि वह भविष्य में भी इस तरह के रक्तदान शिविर का आयोजन करवाते रहेंगे। क्योंकि मानवता के विकास और कल्याण के लिए रक्तदान एक महान माना गया है।


