गांधी जयंती के उपलक्ष में सेक्टर 33 की गवर्नमेंट सोसायटी के अंदर स्वच्छता अभियान चलाया…
आज गांधी जयंती के उपलक्ष में सेक्टर 33 की गवर्नमेंट सोसायटी के अंदर स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी संख्या में बच्चों ने महिलाओं ने और सोसाइटी के मेंबर्स ने भाग लिया और सोसाइटी को साफ सुथरा बनाने में अपना अमूल्य योगदान दिया। सोसाइटी के सक्रिय मेंबर विजय कुमार ने बताया कि इस मौके पर सोसाइटी के रेजिडेंट गीता कुमारी ,नैंसी कटोच ,विमल यादव ,मोहन कुमावत, रमन थोरी,पवन सैनी ,भवानी यादव, जितेंद्र कानावत ने सफाई व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।विजय कुमार ने की बताया कि इस सोसाइटी में लगभग 196 मकान है और सारे सरकारी कर्मचारी रहते हैं जो मंथली यहां रहने के लगभग 8000 से 14000 तक किराया देते हैं। इतना किराया यहां सरकारी मकान का देने के बावजूद इस सोसाइटी में ना तो सफाई की प्रॉपर व्यवस्था की गई है ना म्युनिसिपल कॉरपोरेशन द्वारा कोई ध्यान दिया जाता है ना ही यहां की लोकल काउंसलर द्वारा इस सोसाइटी की साफ सफाई के लिए कोई प्रयास किए जाते हैं। सोसाइटी में चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं इस कारण यहां के निवासियों को बीमारियां होने का खतरा हर समय बना रहता है।
इस मौके पर सोसाइटी के सदस्यों द्वारा चंडीगढ़ प्रशासन से इस समस्या का तुरंत समाधान करने का आह्वान किया गया ।


