महिला का आरक्षण बिल – क्या ग़ज़ब धोखा है…

आज जो महिला आरक्षण बिल जो आया है यह भारत की आधी आबादी यानी महिलाओं के साथ धोखा किया है। जब यह आरक्षण 2024 में लागू नहीं हो सकता तो यह बिल लाकर क्या साबित किया। यह विश्वासघात हुआ है, ना जनगणना होगी, ना जातिगत गणना होगी, ना डेलिमिटेशन होगी
इसके लिए तो 6/7 महीनों में कुछ नहीं होगा सारे प्रोसेस के लिए लगभग दो से ढाई साल लग जायगे और इलेक्शन तो 2024 में होगा।
वाह जी वाह क्या मूर्ख बनाया है हम इस बिल से दुखी हुए
कमलेश बनारसी दास पूर्व महापौर चंडीगढ़