जनरल बॉडी मीटिंग में सीनियर सिटिज़न्स ने साझा की अपनी समस्याएं….
सीनियर सिटिज़न्स एसोसिएशन (लेडीज़ एंड जेंट्स) सेक्टर 45 की ओर से यहां सेक्टर 50 स्थित कम्युनिटी सेंटर में जनरल बॉडी मीटिंग का आयोजन किया गया। मीटिंग के दौरान एसोसिएशन के चेयरमैन कमल किशोर शर्मा को मेंबरों ने इलाके की समस्याओं को लेकर अवगत करवाया । उन्होंने ने इलाके में सेनिटेशन, पार्किंग चोरियों और स्ट्रीट लाइट की समस्या को लेकर जानकारी दी। मीटिंग के दौरान इलाके के सीनियर सिटीजन ने सैर करने के लिए खुली जगह, इलाके में पार्किंग की समस्या तथा आवारा कुत्तों के आतंक को लेकर अपनी समस्याओं के बारे में जानकारी दी। चेयरमैन कमल शर्मा ने एसोसिएशन के मेंबरों को उनकी सबंधित समस्याओं का शीध्र ही हल करने का भरोसा दिया।
इस मौके पर एसोसिएशन के मेंबरों ने योगा, चुटकले और रंगा रंग प्रोग्राम पेश किया । इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुभाष चंद्र पटियाल सहित अन्य मेंबर , राजेश्वर गुप्ता, रवि कालिया, ए,सी, अग्रवाल,सूरज कोहली, सुरेश केले , हरजीत सिंह सतीश गुप्ता सुनील भल्ला, आर के वर्मा, डी के शर्मा, प्रदीप गोस्वामी और आर एस चौधरी, डी एन तिवारी, शोभा राम , पवन बक्शी ,हैपी ,कोमल चंद ,यगवंत सिंह, ज्ञान ग्रोवर, तथा अन्य लोग हाज़र थे।