शिक्षक दिवस पर जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों हेतु मुफ्त यूपीएससी फाउंडेशन कोर्स लांच किया आईलीड आईएएस ने…
चण्डीगढ़ : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले क्षेत्र के अग्रणी कोचिंग संस्थान आईलीड आईएएस के संचालकों ने आज शिक्षक दिवस पर देश के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन, जिन्हे आज का दिन समर्पित है, को श्रद्धासुमन अर्पित किए व इस अवसर पर जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों हेतु मुफ्त यूपीएससी फॉउंडेशन कोर्स लांच किया। सेक्टर 25, चण्डीगढ़ स्थित संस्थान आईलीड आईएएस के अधिकारियों आरके साम्याल, जतिंदर जिम्मी, डॉ. संजीव, सतपाल चौधरी, प्रह्लाद के. व विवेक जोशी ने आज चण्डीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारे देश में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, परन्तु समुचित साधनों के अभाव में वे प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने से वंचित रह जाते हैं। इसे देखते हुए संस्थान ने अपने सामाजिक उत्तरदायित्व एवं आउटरीच के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के चलते जरूरतमंद होनहार विद्यार्थियों को इन परीक्षाओं के लिए तैयार करने का आज शिक्षकों को समर्पित आज के दिन संकल्प लिया है।
आरके सान्याल ने कहा कि अभी हाल ही में हिमाचल में आई प्राकृतिक आपदा के कारण भी अनेक परिवार प्रभावित हुए हैं। इन मुसीबतग्रस्त परिवारों के होनहार बच्चों को भी इस सुविधा में प्राथमिकता दी जाएगी। अधिक जानकारी हेतु 98550 00319 पर सम्पर्क किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दाखिले आज ही से प्रारम्भ हैं व 30 सितम्बर तक दाखिला प्रक्रिया चलेगी। तत्पश्चात छह महीने तक रोजाना अढ़ाई घंटे कोचिंग दी जाएगी।