India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में एक विशाल शोभायात्रा 5 सितंबर 2023 को दोपहर लगभग 1:00 बजे श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ से प्रारंभ की गई…

श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपलक्ष में एक विशाल शोभायात्रा 5 सितंबर 2023 को दिन मंगलवार को दोपहर लगभग 1:00 बजे श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ से प्रारंभ की गई। इस शोभायात्रा में सभी मंदिरों के सहयोग से 35 से 40 ट्रकों में भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकियां सजा कर उनकी अद्भुत महिमा को वर्णित किया गया । यह शोभा यात्रा नगाड़ा और बैंड बाजे के साथ भगवान श्री कृष्ण के भजनों का गुणगान करते हुए पूरे हर्षोल्लास से निकाली गई ।यात्रा से पूर्व श्रद्धालु और भक्त जनों के लिए अटूट भंडारे का श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ द्वारा आयोजन किया गया । इसकी जानकारी बीपी अरोड़ा अध्यक्ष एवं कमलेश चंद्र सूरी महासचिव ने दी ।

श्री कृष्ण जन्माष्टमी की विशाल शोभायात्रा दोपहर 1:00 बजे श्री प्राचीन हनुमान मंदिर सेक्टर 32 ए चंडीगढ़ से प्रारंभ होकर मार्केट सेक्टर 32 डी, श्री शिव मंदिर एवं मार्केट सेक्टर 33 चंडीगढ़, श्री ब्रह्मकुमारी आश्रम सेक्टर 33 ए, मार्केट सेक्टर 34
सी , श्री राधा माधव मंदिर सेक्टर 34 , श्री गुरुद्वारा साहब सेक्टर 34, श्री रक्षेश्वर राम मंदिर सेक्टर 35सी, मार्केट सेक्टर 35 सी – डी, फूल मार्केट सेक्टर 35, श्री गुगा माडी सेक्टर 36बी ,मार्केट सेक्टर 36, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 37सी चंडीगढ़, मार्केट सेक्टर 37 सी एवं डी, श्री गुरुद्वारा साहब सेक्टर 38, मार्केट सेक्टर 38 सी, श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 38 सी, श्री ब्रिजेश्वरी नोवा ही पंचपीर लाला वाले मंदिर सेक्टर 38-सी चंडीगढ़ , श्री राधा कृष्ण मंदिर सेक्टर 40 ए, श्री लाल द्वारा मंदिर सेक्टर 40 ए , मार्केट सेक्टर 39 से होते हुए श्री प्राचीन शिव मंदिर सेक्टर 39 डी चंडीगढ़ में समापन हुई ।

इस भव्य शोभायात्रा का स्वरूप से चमचमाती एलईडी लाइट से सुशोभित भगवान श्री कृष्ण के जन्म के समय यमुना पार करते हुए श्री वासुदेव, माता यशोदा मइया से अठखेलियां करते हुए बाल रूप में भगवान श्री कृष्ण व राधा कृष्ण की सुंदर झांकियों से से देखते ही बनता था ।
इस भव्य शोभा यात्रा को सभी प्रभु प्रेमियों व धार्मिक संस्थाओं एव विश्व हिंदू परिषद चण्डीगढ़ ने अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर सफल बनाया । इस शोभायात्रा में विश्व हिंदू परिषद ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया और पूर्ण रूप से इसे भव्य बनाने में सहयोग दिया ।

शहर के निवासियों और श्रद्धालुओं की ओर से शोभायात्रा का जगह-जगह पर जलपान फल ,पकोड़े, दूध, आदि के स्टाल लगाकर भव्य स्वागत किया गया ।

इस शोभायात्रा में हिंदू पर्व महासभा के सभी सदस्य विशेष रूप से बीपी अरोड़ा अध्यक्ष, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव , रमेश मल्होत्रा मुख्य संरक्षक, वाई के सरना , लक्ष्मी नारायण सिंगला, एलसी बजाज ,कर्नल धर्मवीर, अनुज कुमार सहगल, रामधन अग्रवाल ,अजय कौशिक, अरुणेश अग्रवाल, प्रेम शमी, जे एल गुप्ता, मोहनलाल गौड, पदम राय, राजेंद्र गुप्ता, सुरेश राणा, अंकुश गुप्ता, दीपक शर्मा, जतिंदर दलाल, रतनलाल , आदर्श कुमार, संजीव कुमार, जतिंदर, दीपक और नरेश कुमार महाजन व सभी मंदिरों के पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं और भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा । लोगों में आस्था और श्रद्धा का जोश देखते ही बनता था ।
महासचिव कमलेश चंद्र सूरी ने सहर्ष सूचित किया कि इस वर्ष श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व वृंदावन की भांति चंडीगढ़ के सभी मंदिरों में दिनांक 7 सितंबर, 2023 दिन बृहस्पतिवार को अपार श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा।

अजय कौशिक प्रेस सचिव 9814688226, कमलेश चंद्र सूरी महासचिव, 8284055330, बीपी अरोड़ा अध्यक्ष 9872811801.

लाइव कैलेंडर

July 2024
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

LIVE FM सुनें