उपायुक्त विनय प्रताप सिंह जी ने शहर के सभी राजनीतिक पार्टीयो को बुला कर शहर मे हुई पुनर्वास कालोनियो और टेनामैनटस के सर्वे कराने के लिये एक मीटिंग बुलाई…
आज माननीय चंडीगढ शहर के उपायुक्त विनय प्रताप सिंह जी ने शहर के सभी राजनीतिक पार्टीयो को बुला कर शहर मे हुई पुनर्वास कालोनियो और टेनामैनटस के सर्वे कराने के लिये एक मीटिंग बुलाई। ये मामला काफी देर से लटका हुआ था ।
बताया कि सैक्टर 29/30बी /रामदरबार/ खुडडा लाहौरा/ मौली जागरा/ 25/ 26 तीन फेज मे/ 32 टेनामैनटस/ 37ABCD/ 38ACD और डडूमाजरा।
इन सभी कालोनियो का सर्वे 31अकतूबर तक खत्म हो जायेगा। उपायुक्त ने बताया कि हमे काफी मुश्किले आयेगी।
सभी दलो ने एक साथ सहमति जतायी कि आप सर्वे करवाये । अब सब से जयादा खुशी बीजेपी मे कियू कि बीजेपी चंडीगढ से वचनबद्ध है । आम आदमी नही चाहता कि ये काम हो जाये कियू उन को पता है कि इस काम से बीजेपी का पलडा भारी हो जायेगा। और 2024 का चुनाव बीजेपी जीत जायेगी । आप के लोगो ने उपायुक्त को कहा कि आप प्रैस जारी मे ये मत लिखना कि सर्वे के बाद कि सभी मकानो को मालिकाना हक मिलना जरूरी नही है । तभी बीजेपी के साथियो ने डट कर इस का विरोध किया कहा कि आप नही चाहती कि लोगो को मालिकाना हक मिले ।
देविंदर सिंह बबला
उपाध्यक्ष बीजेपी
चंडीगढ।
24/08/2023


