भवन निर्माण कामगार यूनियन पंचकूला के दूसरी बार बने राज्य सचिव लच्छी राम शर्मा….
भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा का 9 वा राज्य सम्मेलन जींद में सम्पन्न हुआ। पंचकूला जिले से दूसरी बार राज्य सचिव लच्छी राम ने आज ब्यान जारी करते हुए कहा कि जब से बी जे पी जे जे पी को सरकार सता में आई है तब से लेकर आज तक निर्माण मजदूरों को दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर किया है। तीन से कन्यादन, मृत्य मुआवजा, छात्र वृत्ति की राशि निर्माण मजदूरों को नहीं मिल रही। अधिकारी मनमर्जी की शर्त लगाकर निर्माण मजदूरों के भरे फॉर्म को रिजैक्ट कर रहे हैं। 90 दिन की वेरिफिकेशन को लेकर सी टी एम मैजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में बैठक हुई थीं।
संबंधित अधिकारों को लिखित में चिट्ठी देने के बाद ना तो पटवारी, कानूनगो, और न ही निगम का कोई भी अधिकारी निर्माण मजदूरों की 90दिन की वैरिफिकेशन नहीं कर रहे हैं। उपायुक्त पंचकूला द्वारा लिखित चिट्ठी के बाबजूद भी नहीं कर रहे हैं। तो आम लोगों की समस्या का क्या समाधान होगा। आम लोगों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
लच्छी राम शर्मा ने कहा कि अब वो गांव गांव जाकर निर्माण मजदूरों के बीच जाकर जिनको तीन साल से कन्यादान, मृत्यु मुआवजा, छात्र वृत्ति की राशि नहीं मिल रही है और जिले में जितने भी निर्माण मजदूरों के बीच जाकर सरकार की पोल खोलेंगे। और आने वाली 28 व 29 मार्च को 2 दिन सभी प्रकार के निर्माण कार्यों को बन्द करके राष्ट्रव्यापी हड़ताल में ज्यादा से ज्यादा निर्माण मजदूरों को शामिल करके इस हड़ताल को सफल बनाया जायेगा।
जारीकर्ता,
लच्छी राम शर्मा
राज्य सचिव
भवन निर्माण कामगार यूनियन हरियाणा जिला पंचकूला 8901123772


