जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज के चरण कमलों के अधीन एक कार्यक्रम में 101 लोगों को सम्मानित….
पटियाला स्थित मां दुर्गा के रौद्र रूप को समर्पित और काली माता मंदिर के नाम से मशहूर मंदिर में जगतगुरु पंचानंद गिरी महाराज के चरण कमलों के अधीन एक कार्यक्रम करवाया गया। जिसमें 101 लोगों को सम्मानित किया गया। इसमें तथास्तु चैरिटेबल सोसायटी की फाउंडर और चेयर पर्सन डॉक्टर सरबजीत कौर को भी सम्मानित किया गया, काबिले जिक्र है कि संस्था पिछले 5 सालों से समाज सेवा मे बहुत अच्छा कार्य कर रही है, ओर इसके लिए वहां पर आए हुए सभी सज्जनों ने डॉक्टर सरबजीत का तहे दिल से स्वागत व शुक्रिया अदा किया, कि स्लम एरिया के बच्चों के लिए भिक्षा नहीं शिक्षा कार्यक्रम के तहत मेहनत कर रही हैं।
उनको शिक्षा से जुड़ी हर चीज, फ्री में मुहैया करवा रही हैं ताकि यह बच्चे पढ़ लिखकर समाज की मुख्यधारा में शामिल हो सकें और देश और समाज के प्रति अपना कर्तव्य निभा सकें. डॉक्टर सरबजीत कौर ने गुरुजी का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा किया और सब लोगों का धन्यवाद करते हुए सबको साथ आने का आवाहन किया और उन्होंने कहा कि अगर आप सब लोग हमारे साथ हैं तो हम इस अपनी सोसाइटी को और आगे बढ़ा सकते हैं।