चंडीगढ़ ट्राइसिटी फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी विशाल लंगर का आयोजन….
आज राम दरबार इंडस्ट्रियल एरिया फेस 2 में चंडीगढ़ ट्राइसिटी फर्नीचर एसोसिएशन द्वारा हर साल की तरह इस साल भी विशाल लंगर का आयोजन किया गया। जिसके अंदर बहुत इंडस्ट्री मालिकों ने और वर्कर ने लंगर ग्रहण किया। इस कार्यक्रम में चंडीगढ़ कॉन्ग्रेस की पूर्व महापौर श्री कमलेश बनारसीदस को आमंत्रित के साथ-साथ सम्मानित भी किया गया।
कमलेश बनारसी दास ने बताया कि मुझे लंगर में सेवा करने का मौका देने के लिए मैं चंडीगढ़ ट्राइसिटी फर्नीचर एसोसिएशन प्रधान रमेश सिंगला, महासचिव नरेंद्र गोयल, कैसियर निशांत गोयल, उप प्रधान भारत शाह, सोहनलाल, ललित सिंगला, पवन बंसपैटर्न हरजिंदर सिंह, शीशपाल गर्ग, हितेश जैन, श्री तुलसी सिंगला जी, गौरव सिंगला, अनिल गोयल व अजय गुप्ता का बहुत-बहुत धन्यवाद करती हूं।
कमलेश बनारसीदास पूर्व महापौर चंडीगढ़