बाल कृष्ण को झूले पर बैठा कर खूबसूरत झांकी का निर्माण किया…
खरड़ निवासी मदन गोपाल, परिवार के सभी सदस्यों ने जन्माष्टमी पर्व श्रद्धा ओर उल्लास से मनाया। बाल कृष्ण को झूले पर बैठा कर खूबसूरत झांकी का निर्माण किया, सतसंग ओर कीर्तन का आयोजन किया। माखन- मिश्री, पेड़े, पंजीरी, फल व चरणामृत का भोग लगा कर भगवान की पूजा अर्चना की गयी।
परिवार के मुखिया मदन गोपाल माथुर, संतोष रानी (पत्नी ), दिव्या माथुर (सुपुत्री ), महेश माथुर (सुपुत्र ), शिल्पा रानी, (पुत्रवधु), राघव (पोता), हरीश कुमार (दामाद), रचयिता माथुर, (सुपुत्री ), पावनी, (नातिन) व राघवी (नातिन) मदन गोपाल ने बताया की वो 1980 से लगातार जन्माष्टमी का पावन पर्व अपने घर मे मनाते चले आप रहे है ओर ईश्वर की अनुकम्पा से आगे भी मनाते रहेंगे.