चंडीगढ़ सेक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा श्री नानक सर साहिब में बाबा गुरदेव सिंह ने किया पौधारोपण….
चंडीगढ़, सेक्टर 28 स्थित गुरुद्वारा श्री नानक सर साहिब में बाबा गुरदेव सिंह ने पौधारोपण किया, वैसे तो हर साल बाबा जी गुरुद्वारा परिसर में पौधे लगाते हैं और उनका ध्यान भी रखते हैं। आज एडवोकेट सुखमणि कौर द्वारा गुरुद्वारा साहिब को विशेष तौर पर भेंट किए गए स्ट्रॉबेरी और काली मिर्च के पौधे रोपित किए गए। उनके साथ गुरुद्वारा साहिब के सेवादार राकेश कुमार,मास्टर गुरचरण सिंह, यशपाल मल्लिक, सोनू व विधि चंद भी मौजूद थे। बाबा जी ने बताया के गुरुद्वारा साहिब के में कई तरह के फल फूल और औषधीय पौधे लगे हैं।
बाबा जी ने सारी संगत को अपील जारी करते हुए कहा हर व्यक्ति को अपने जीवन काल में पौधे लगाने चाहिए जो हमें ना केवल जीवनदायी ऑक्सीजन देते हैं बल्कि फल फूल और सूखी लकड़ियां ईधन के रूप में मुहैया करवाते है
बाबा जी ने कहा “इक रुख सौ सुख”