60 लोगों ने सेक्टर 47 डिस्पेंसरी में लगावाया कोरोना का टीका: मौदगिल….

चंडीगढ़ 15 अप्रैल, वार्ड पार्षद देवेश मौदगिल ने बताया के कोरोना संकट को गहराते देख उससे बचाव के लिए आज सेक्टर 47 की डिस्पेंसरी बनाए गए टीकाकरण केंद में पहले ही दिन 60 लोगों ने टीका लगवाया। इस अवसर पर पार्षद देवेश मौदगिल ने कहा के वार्ड के युवाओ की एक टीम गठित की गई है जो लोगों के घरों तक जा कर टीका लगवाने को जागरुक कर रही है और जो व्यक्ती खुद टीकाकरण केन्द्र तक जाने में सक्षम नहीं है उनको वहां तक लाने की व्यवस्था भी कर रही है।
मौदगिल ने कहा के वार्ड नंबर 22 कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पुलिस, प्रशासन, नगर नियम एवं कोरोना योद्धाओं ने मिल कर इससे बचाव के सभी इंतजाम युद्ध स्तर पर प्रारंभ कर दिए है, तथा कोरोना के टीके को लेकर फैले दुष्प्रचार को खत्म करने एव इसके लाभ को लोगों तक पहुंचाने के लिये सभी संस्थाओ सामाजिक, धार्मिक तथा अन्य रेजिडेंट वेल्फेयर एसोसिएशन को भी इस काम में साथ लिया गया है।
देवेश मौदगिल ने लोगों से घरों से बाहर कम से कम जब तक जरूरी ना हों ना निकलने की, मास्क का इस्तेमाल हमेशा करने की, हाथ अच्छे से बार धोने की और सामाजिक व्यक्तिगत दूरी का सख्ती से पालन करने को कहा है।
इस अवसर पर हेल्थ विभाग के डाक्टर मनजीत सिंह, कार्यकारी अधिकारी बलबीर बाधावन, डाक्टर प्रदीप सिंह, अरुण अग्रवाल, जे जे सिंह, अजय सिंगला, विजय शर्मा , सतीदर करोल, आशु शर्मा, वासु राणा,रत्न सिंह, पंकज शर्मा, सिधांत मौदगिल तथा राजीव महाजन ने व्यवस्था का संचालन किया।