दिल्लीकरोलबाग के तिकोना पार्क में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस…..
दिनांक 12 मार्च 2021 को। महिला अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर दिल्ली प्रदेश के करोल बाग परशाद नगर के तिकोना पार्क में मनाया गया, इस शुभ अवसर पर यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव (भारत) श्री राजवीर सिंह दहिया मुख्य अतिथि के रूप उपाथित रहे और उनके साथ चंडीगढ़ राज्य के महासचिव श्री गुरविंदर सिंह भट्टी भी मोजूद रहे साथ मे यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल मानवाधिकार संगठन व ऑल इंडिया एंटीक्रप्शन ब्यूरो संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री योगेश कृष्णा जी मौजूद रहे। दिल्ली प्रदेश से श्री अमर पाल निगम पार्षद करोल बाग दिल्ली से और प्रदेश अध्यक्ष सुनीता सिंह जी ,डाक्टर सोनिया टोकस महासचिव , श्री वीरपाल जी सीनियर एडवोकेट दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ से अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस को बड़ी धूम-धाम से मनाया। और दीपक जलाकर बाबासाहेब को श्रदा सुमन फूल अर्पित किए और साथ में अन्य माननीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। साथ ही मुख्य अतिथि ने सबके समक्ष अपने विचार रखे व राष्ट्र हित के कार्य करने के लिए सभी संस्थाओं से अपील की की लोगो को जागरूक करने के लिऐ भी प्रेरित किया।
इस अवसर पर समाज के अन्य गणमान्य वयक्तियों के साथ साथ मानव अधिकार संगठन की ओर से हरियाणा के महामंत्री लाजपत लाडवा नेकी और बहुत से बहन और भाइयों ने भी भाग लिया और राष्ट्रीय महीला दिवस बड़े हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया।
जयहिंद
राजवीर सिंह दहिया – राष्ट्रीय संयुक्त सचिव (भारत)
सुनीता सिंह – प्रदेश अध्यक्ष( दिल्ली)
डाक्टर सोनिया टोकस – महासचिव (दिल्ली)
यूनिवर्सल ह्यूमन राइट्स काउंसिल .