लाइव कैलेंडर

April 2025
M T W T F S S
 123456
78910111213
14151617181920
21222324252627
282930  

LIVE FM सुनें

India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

115 लोगों ने फायर स्टेशन सेक्टर 17 चंडीगढ़ में किया रक्तदान……

अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने हेतु एडिशनल कमिश्नर कम चीफ फायर ऑफिसर श्री अनिल गर्ग की प्रेरणा से फायर ब्रिगेड वेलफेयर यूनियन द्वारा श्री शिव कांवड़ महासंघ चेरीटेबल ट्रस्ट एवं महामाई मनसा देवी चैरिटेबल भंडारा कमेटी के सहयोग से रक्तदान एवं अंगदान जागरूकता शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में सैनिटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा गया। रक्तदान/अंगदान जागरूकता शिविर का उद्घाटन स्टेशन फायर ऑफिसर एल बी गौतम के कर कमलों द्वारा किया गया। उन्होंने सभी कर्मचारियों का आहवान किया कि वह इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर भाग ले और एक स्वस्थ का इंसानी, नैतिक और सामाजिक दायित्व बनता है कि वह स्वंय को रक्तदान के लिए तैयार रखें। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए क्योंकि रक्त का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।

फायर ब्रिगेड वेलफेयर यूनियन के प्रधान सचिन चौधरी एवं श्री शिव कावड़ महासंघ चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन सुभाष गुप्ता ने बताया कि आजकल ट्राई सिटी के अस्पतालों में ठंड की वजह से रक्त की कमी है। और रक्तदान का मकसद उन मरीजों की मदद करना है, जिनकी रक्त की कमी से जिंदगी की डोर कमजोर पड़ जाती है। आज रक्तदान शिविर में 115 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया एवं 17 ने अंगदान की शपथ ली। ब्लड बैंक, जीएमसीएच, सेक्टर 32 की टीम द्वारा डॉक्टर दया प्रीत की देखरेख में रक्त एकत्रित किया गया। रोटो, पीजीआई, चंडीगढ़ से ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर करनजोत सिंह एवं गुरपिंदर सिंह द्वारा रक्त दाताओं को अंगदान के बारे में जानकारी दी गई।

इस अवसर पर स्टेशन फायर ऑफिसर जगतार सिंह, लीडिंग फायरमैन वीरेंद्र सिंह, लीडिंग फायरमैन संदीप कुमार एवं शिव कावड़ महासंघ के राजेंद्र कौशल, दीपक शर्मा, लक्ष्मण सिंह रावत, राज कुमारी, गुलशन कुमार, सतगुरु, इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी पंजाब स्टेट ब्रांच से ब्लड मोटीवेटर गोविंद सिंह एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रक्तदाताओं को प्रशंशा पत्र, समृति चिन्ह एवं साबुन देकर प्रोत्साहित किया।

preload imagepreload image
06:45