स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन ने आज किसान भाइयों को श्रद्धांजलि अर्पित की….

हरियाणा किसान भाइयों का आंदोलन चलते हुए जो साथी शहीद हुए, उनके लिए स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा पंचकूला सीआईटीयू ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहां, कि वह अमर रहे उनके लिए नमन करते हुए उनकी आत्माओं की शांति मांगते हुए सरकार से मांग की, कि ठंडी शीतल हवाएं चल रही हैं। जिस तरह से किसानो के लिए तीन कानून काले बनाए गए हैं, और उनको वापस कराने के लिए आंदोलन जो चल रहा है पंजाब और हरियाणा के किसान भाई दिल्ली के बॉर्डर पर अपनी जान के ना परवाह करते हुए वह अपने आंदोलन को कर रहे हैं
हम सरकार से यह मांग करना चाहते हैं, कि जल्द से जल्द किसान भाइयों के कमेटी को बिठाकर और चर्चा कर ले जिससे यह आंदोलन खत्म हो सके। उनकी मांगों का समाधान हो सके। पूरे देश में हम सभी मिलकर यह चाहते हैं, कि पूरे हिंदुस्तान में भारत में एक खुशहाल वातावरण बना रहे। सुख शांति का माहौल बना रहे। हम यह भी कहना चाहते हैं माननीय प्रधानमंत्री से कि 2014 में जो आपने घोषणा पत्र में वादे किए थे जो बड़े-बड़े सपने दिखाए थे आम जनता के लिए वह पूरे करो जिस तरीका आपने कह दिया था किसानों को कर्जा मुक्त कराएंगे, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। जिस तरह का यह ठंड काल में कोरोना वायरस चलते हुए महामारी के दौरान किसान भाई कैसे बॉर्डर पर बैठे हैं।
माननीय देश के प्रधानमंत्री जी अगर जरा सी भी मोह ममता आप के अंदर किसान भाइयों के लिए है तो जल्द से जल्द फैसला करो यह काले कानून जो लाए हो इनको वापस करो। एक इंसान की जान से बढ़कर कुछ नहीं होता है। आज इंसान ही नहीं रहेंगे तो आप हुकूमत किस पर करोगे। कड़े शब्दों में सरकार की निंदा करते हुए रमा ने बताया कि जल्द से जल्द अपने काले कानून वापिस लो जिससे किसान भाइयों को राहत मिल सके। किसान वह अन्नदाता है जो अनाज पैदा करता है। जिससे सब की भूख मिटती है। आज वही दिक्कत में है तो यह देश कहां सुरक्षित रहेगा।
रेहड़ी फड़ी से रामदेव पटेल अमर नाथ वर्मा मंजू सीटू से आर एस साथी रणधीर सिंह स्वराज इंडिया से प्रदीप तिवारी स्वराज इंडिया के प्रवक्ता साथी शालिनी और सभी नेताओं ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा सभी साथी अमर रहे
जारीकर्ता
जिला प्रधान रमा पंचकूला
7837047490