India News24x7 Live

Online Latest Breaking News

पंजाब डेमोक्रेटिक पार्टी ने डेमोक्रेटिक एलायंस बनाने का दिया न्योता, प्रॉपर्टी टैक्स रेशनलाइज करने की मांग…

Featured Video Play Icon

आजाद उम्मीदवार खड़े करके चुनाव लड़ाने वाली पार्टियों खिलाफ शिक्षित और बुद्धिजीवी वर्ग को जत्थेबंदक हो कर लडऩे की अपील :  गुरकीरपाल सिंह मान। मान ने आज चंडीगढ़ प्रेस क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में मोहाली शहर के बुद्धिजीवी साफ-सुथरी छवि वाले शिक्षित वर्ग के नागरिकों को अपने साथ जुड़ने का आह्वान किया। उन्होंने अगले मोहाली नगर निगम चुनाव में पार्टी ने अपने 5 प्रत्याशियों का ऐलान किया।

वार्ड नंबर चार से अमरजीत सिंह वालिया वार्ड नंबर 20 से हरपाल सिंह
वार्ड नंबर 36 से बलविंदर सिंह बल्ली
वार्ड नंबर 50 से गुरबख्श सिंह
वार्ड नंबर 35 से रविंद्र कौर गिल के चुनाव लड़ने का ऐलान किया।

मान ने आगे कहा कि मोहाली में प्रॉपर्टी टैक्स एक ज्वलंत मुद्दा है क्योंकि सरकार 7:50 प्रतिशत का टैक्स तो ले रही है लेकिन सुविधाओं के नाम पर ब टूटी सड़कें व गोबर ही हर जगह मोहाली में सब का स्वागत करते हैं।
मान ने कहा कि प्रॉपर्टी टैक्स चंडीगढ़ की तर्ज पर लेना चाहिए ताकि मोहाली के व्यापारी वर्ग को महामारी की मार के बाद कुछ राहत की सांस आए। व खासकर मोहाली के सभी गांव को प्रोपर्टी टैक्ससे छूट दी जाए । आज विनोद पाठक , नरिंदर सिंह व मलकीत सिंह भी मौजूद रहे ।

अभी कुछ दिनों पहले सांझा मुलाजम के
राजनीतिक विंग के वक्ता अमरजीत सिंह वालिया ने अपने समर्थकों सहित पार्टी के बैनर तले मोहाली नगर निगम चुनाव लड़ने का ऐलान किया था ,
पार्टी प्रधान गुरकिरपाल सिंह मान ने प्रैस कान्फ्रेंस को संबोधन करते हुए बताया कि अलग-अलग एस्टेब्लिशड राजनैतिक पार्टियों की यह स्ट्रेटेजी है कि अपने कार्यकाल दौरान चार वर्षों तक लोगों को लूटते और पीटते रहते हैं और अंतिम वर्ष में छोटी-छोटी मांगों को मान कर नए वादों के साथ फिर से वोटों को बटोर लिया जाता है। यह पार्टियां किसान, छोटे व्यापारी, नौजवान वर्ग सहित समाज के प्रत्येक वर्ग का नुकसान करती हैं। उन्होंने आगे कहा कि हमारा मकसद साफ सुथरी छवि वाले ,पढ़े लिखे सफल व्यक्तियों को आगे लाने का है । यह चुनाव पायलेट प्रोजेक्ट के तौर पर लड़ी जा रही है और मुख्य निशाना 2022 की विधान सभा चुनाव लडऩे का है ताकि पंजाब की राजनीति को एक नई दिशा प्रदान की जा सके।
उन्होंने अलग-अलग राजनैतिक पार्टियों द्वारा किये जाते गुंडाराज और परिवारवाद का विरोध करने का भी आहवान किया। नगर निगम मोहाली की वार्डबंदी बारे बोलते हुए मान ने कहा कि यह वार्डबंदी लोक मर्यादा से हट कर बहुत ही गुंडागर्दी ढंग के साथ की गई है ताकि सत्ताधारी पार्टी द्वारा सिर्फ अपने उम्मीदवारों की जीत यकीनी बनाई जा सके। उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा नगर निगम मोहाली की चुनाव के लिए फिलहाल 10 उम्मीदवार तैयार किये गए हैं और आने वाले दिनों में और उम्मीदवार भी तैयार किये जाएंगे व लगभग सभी सीटों पर हमारी लड़ने की मंशा है ।

लाइव कैलेंडर

May 2024
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

LIVE FM सुनें