किसानों का समर्थन करते आज पंचकूला डीसी कार्यालय के बाहर किया गया रोष प्रदर्शन…

किसानों की नेशनल कोर्डिनेशन कमेटी ने केन्द्र सरकार द्वारा दिए गए लिखित प्रस्ताव को खारिज करते हुए आगामी आंदोलन का ऐलान कर दिया है। किसानों ने जियो सिम सहित रिलायंस प्रोडक्टस का भी बायकॉट करने का एलान किया है। साथियों जैसा कि आपको मालूम ही है कि किसान आंदोलन के तन-मन-धन से समर्थन का फैसला पूरा देश ले चुका है।
स्वास्थ्य ठेका कर्मचारी यूनियन की जिला प्रधान रमा ने किसान भाइयों का समर्थन करते हुए बताया, कि जब से सरकार आई है तब से पूरे देश में इन्होंने तबाही मचाई है। सरकार को चेतावनी देते हुए रमा ने कहा तीन काले कानून जो लेकर आई सरकार, अगर इनको वापस नहीं किया और किसान भाइयों के हित में फैसला नहीं आया, तो भारी संख्या में आंदोलन चलेगा। जिसकी जिम्मेदार केंद्रीय सरकार होगी। रमा ने कहा किसान भाई एक वह अन्नदाता है जिससे हर एक व्यक्ति की भूख मिटती है। सरकार तो आती जाती एक छाया है लेकिन मजदूर किसान कर्मचारी सब अपने भाई हैं, इसलिए सरकार से मांग करते हैं जल्द से जल्द काले कानून को वापस करें। किसान भाइयों की कमेटी से बातचीत करके इस आंदोलन का समाधान करें। जिस तरह लोगों द्वारा एक पेड़ लगाया जाता है जिससे सभी को ऑक्सीजन मिल सके इसी तरह से किसान भाई अनाज को लगाता है जिससे सब की भूख मिट सके। जो बड़े-बड़े पूंजीपति कुर्सियों पर बैठे हैं अगर उनको अनाज ना मिला तो वह कैसे जिंदा रहेंगे। रमा ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए सरकार को कहा, कि 2014 के घोषणा पत्र में सरकार ने कुछ वादे किए थे जिसमें कहा गया था, कि हमारी सरकार आएगी किसान को कर्जा मुक्त कराएंगे, कच्चे कर्मचारियों को पक्का करेंगे, गरीबी हटाएंगे और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया था। आज सभी हिंदुस्तान के वासी देख सकते हैं क्या हालत हो रही है हमारी।
इस प्रदर्शन में सर्व कर्मचारी संघ जिला प्रधान रामपाल मलिक, सरवन कुमार जांगड़ा, रेडी फड़ी से अमरनाथ वर्मा, नगर पालिका से जोगिंदर सिंह प्रधान, सतीश सभी नेताओं ने किसानों का समर्थन करते हुए कहा किसान भाइयों की लड़ाई अकेले नहीं है हम सब साथ हैं
जारीकर्ता
जिला प्रधान पंचकूला
रमा 7837047490
अभी नहीं तो कभी नहीं