पंचकूला जिले की सड़कों पर यूपी के हाथरस गैंगरेप को लेकर किया गया रोष प्रदर्शन व जिला उपायुक्त को दिया गया ज्ञापन…..
आज दिन मंगलवार दिनांक 20 अक्टूबर 2020 को उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई शर्मनाक बलात्कार एवं हत्या की घटना व अन्य दलित तथा महिला उत्पीड़न की सभी घटनाओं के विरोध में अंबेडकर भवन सेक्टर 12A पंचकूला में 10:00 बजे प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शन में लगभग सभी संगठनों ने भाग लिया। यह प्रदर्शन अंबेडकर भवन से शुरू होकर सेक्टर 12 और 11-15 होते हुए उपायुक्त महोदय को उनके कार्यालय पर ज्ञापन देने के बाद संपन्न हुआ। प्रदर्शन की अध्यक्षता सीटू जिला प्रधान रमा के नेतृत्व में की गई।
इस प्रदर्शन में दलित समाज एवं अल्पसंख्यक समाज को हम मुख्य संरक्षक बाबा मानवता मिशन लहरी सिंह, (पूर्व विधायक) प्रधान सुरेश बेनीवाल बाबा मानवता मिशन, राज कपूर अहलावत प्रधान श्री गुरु रविदास सभा सेक्टर 15 पंचकूला, प्रधान सुरेश मोरका, डॉ बी आर अंबेडकर महासभा सेक्टर 12A, पंचकूला, धर्मपाल खनगवाल पूर्व संत कबीर सभा पंचकूला पूर्व एमसी दलबीर सिंह पूर्व एमसी विनोद कुमार विजय बरार आशियाना एसोसिएशन, बीड़ी खेडवा अध्यक्ष हरियाणा अखिल भारतीय रविदासिया धर्म संगठन, सीटू प्रधान जोगिंदर जांगड़ा, सीटू जिला पंचकूला प्रधान श्रीमती रमा देवी, जिले सिंह अध्यक्ष सफाई कर्मचारी यूनियन पंचकूला, शिव सेना पंजाब के अध्यक्ष भाई अजय चौहान भाई कुलविंदर सिंह पुहाल आदि शामिल रहे।
रमा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का नारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सिर्फ शब्द बनकर रह गया है आज की तारीख में बेटियां सुरक्षित नहीं है। क्योंकि सरकार और प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी चुप्पी साधे बैठा हुआ है। रमा ने कहा कि केंद्र और यूपी में बैठी बीजेपी सरकार अपना रवैया बदले और दोषियों को फांसी दे नहीं तो इस प्रदर्शन को और तेज किया जाएगा और प्रदर्शन के दौरान किसी भी हानी के जिम्मेवार सरकार खुद होगी।
जारीकर्ता
रमा 7837047490
सीटू जिला प्रधान पंचकूला