मोहाली डीजे एंड भांगड़ा एसोसिएशन संस्था का गठन आज ड्रीमलैंड पैलेस खरड़ में किया गया…….
आज दिन शुक्रवार 9 अक्टूबर 2020 को डीजे एंड भंगड़ा ग्रुप एसोसिएशन टीम का गठन ड्रीमलैंड पैलेस खरड़ में किया गया। मीटिंग में सभी डीजे और भांगड़ा एसोसिएशन के सदस्य मौजूद रहे व सबकी सहमति से टीम के सदस्यों को कार्यभार व पद सौंपा गया। जिसमें अमृत जोली को प्रधान चुना गया। जोली जी ने बताया, कि आज से पहले मोहाली जिले के अंदर कोई भी डीजे या भंगड़ा एसोसिएशन नहीं बनाई गई। जिसके कारण हमें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। परंतु आज टीम का गठन करने के बाद सभी के अंदर उत्साह और हौसला दोनों देखने को मिल रहे हैं।
इस गठन के बाद टीम का कोई भी सदस्य अपने आप को अकेला नहीं समझेगा और एक दूसरे की मदद के लिए हमेशा तत्पर रहेगा। मीटिंग में प्रधान के अलावा और पद की भी घोषणा की गई, जिसमें चेयरमैन के लिए लवी जी, उपप्रधान के लिए मनी सिंह, मिंटू दर्दी, महासचिव विक्की जी, ऑर्गेनाइजर सेक्रेटरी विलियम जी, खजांची नरेश शर्मा, स्पोक्समैन रमा सैनी और लीगल एडवाइजर जुगनी इंटरटेनर को चुना गया।
जोली जी ने कहा कि कोरोना महामारी के समय में सरकार द्वारा जो लोक डाउन लगाया गया था। उसका प्रभाव सबसे अधिक हम जैसे लोगों को झेलना पड़ा था। यदि इस टीम का गठन लॉकडाउन से पहले किया गया होता तो हम एक दूसरे की मदद कर पाते। अंत में प्रधान जोली जी ने ड्रीमलैंड पैलेस का विशेष रूप से धन्यवाद किया।