GCCBA ने उत्साह और राष्ट्रीय भावना के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मनाया…
राजकीय वाणिज्य एवं व्यवसाय प्रशासन महाविद्यालय (GCCBA), सेक्टर-50, चंडीगढ़ में 77वें गणतंत्र दिवस का आयोजन पूरे उत्साह, गरिमा और देशभक्ति की भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्या प्रो. (डॉ.) निशा अग्रवाल द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। इस अवसर पर डीन डॉ. संगम कपूर, उप-प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम अग्रवाल, संकाय सदस्य तथा लगभग 80 विद्यार्थी उपस्थित रहे।
समारोह में विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति नृत्य एवं भाषणों से सुसज्जित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रस्तुतियों में भारत की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, ‘विविधता में एकता’ और गहरे राष्ट्रीय मूल्यों का प्रभावशाली प्रदर्शन हुआ। एनएसएस इकाइयों एवं सांस्कृतिक समिति द्वारा सुव्यवस्थित यह कार्यक्रम देशप्रेम की भावना को सजीव करता हुआ गर्व और प्रेरणा से भर गया।
अपने संबोधन में प्राचार्या ने अनुशासन, समर्पण तथा जिम्मेदार नागरिकों के निर्माण में शिक्षकों की भूमिका पर प्रकाश डाला और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की दिशा में योगदान का आह्वान किया। उन्होंने जोनल यूथ फेस्टिवल 2025 में पुरस्कार प्राप्त करने पर सांस्कृतिक समिति को बधाई दी। साथ ही निर्वाचन साक्षरता क्लब को 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी 2026 को एमसीएम डीएवी कॉलेज, सेक्टर-36, चंडीगढ़ में आयोजित समारोह में निर्वाचन आयोग, सेक्टर-18, चंडीगढ़ से प्रशंसा पत्र एवं ट्रॉफी प्राप्त होने पर विशेष सराहना की गई।
समारोह का समापन आपसी सौहार्द और एकता के प्रतीक के रूप में मिठाइयों के वितरण तथा राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी के मन में राष्ट्र के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को और प्रबल किया।
सादर
प्राचार्या
GCCBA-50
चंडीगढ़


