भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा श्री सुंदर कांड का पाठ एवं संकीर्तन किया….
चंडीगढ़ ( )भारत विकास परिषद नॉर्थ 5 द्वारा दीपक मित्तल अध्यक्षता में श्री राम लला की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा* के द्वितीय वर्ष के उपलक्ष में श्री सुंदर कांड का पाठ एवं संकीर्तन सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 22 बी किया गया। इस अवसर पर प्रोजेक्ट इंचार्ज प्रेमलता शाह व कुसुम लता ने बताया की सुबह हवन यज्ञ और श्री राम लला की पूजा अर्चना कर श्री सुंदर कांड का पाठ परिषद के सदस्यों के साथ मिल कर किया पाठ उपरांत भजन कीर्तन किया आरती उपरांत परसाद वितरित किया गया इस अवसर पर परिषद की
श्रीमती निर्मल अग्रवाल नीना मेहता ,कमलेश अरोड़ा, ,नंदलाल शाह, सुशील शर्मा , मधु मित्तल, इंदिरा कोशिश, आशा शर्मा, राजेश कुमारी, राजेश धवन व अन्य 100 प्रभु प्रेमियों ने अपने परिवार व मित्रों सहित पहुंचकर प्रभु श्री राम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और कार्यक्रम सफल बनाया


