बिजवाड़ा शोरूम मार्केट ने संगीतमय सुंदरकांड का पाठ और संकीर्तन करवाया….
चंडीगढ़ ( )बिजवाड़ा शोरूम मार्केट सेक्टर 22 डी चंडीगढ़ द्वारा मार्किट परिसर मे श्रीराम मंदिर अयोध्या स्थापना दिवस के उपलक्ष में बालाजी प्रचार मंडल द्वारा श्री रामलला की पूजा अर्चना कर संगीतमय सुंदरकांड का पाठ किया गया इस अवसर प्रभु संकीर्तन हरे राम हरे कृष्णा मंदिर के सदस्यों द्वारा संगीतमय संकीर्तन किया
संकीर्तन उपरांत 201 सदस्यों ने प्रभु श्री राम जी की सामूहिक आरती मे हिंदू महासभा ,नेहरू पार्क रामलीला कमेटी , सत्यनारायण मंदिर सेक्टर 22c सहित मार्केट के सभी सदस्य उपस्थित रहे प्रोग्राम के बाद विशाल भंडारे प्रसाद का आयोजन किया जिसमे 1500 से ज्यादा लोगों ने भंडारा ग्रहण किया


