इब्रो इंडिया ने 75 बच्चों को सुनने की मशीन वितरित की….
पंचकूला:(): इब्रो इंडिया के तत्वाधान में पंचकूला में 75 बच्चों को 150 सुनने की मशीन (हियरिंग एड) वितरित की गई। यह जानकारी देते हुए इब्रो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर ग्राहम कार्टर ने बताया कि स्वरूप चैरिटेबल फाउंडेशन फरीदाबाद के साथ पंचकूला में 75 बच्चों को सुनने की मशीन (हियरिंग एड) बांटी गई है।
इस अवसर पर इब्रो इंडिया के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी यश केहरवाला और फाइनेंशियल जनरल मैनेजर मनीष अरोड़ा, हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी की चेयरपर्सन मेघा भंडारी, स्वरूप चैरिटेबल फाउंडेशन फरीदाबाद के सुरेश पिल्लई, रवि कुमार, हरियाणा वेलफेयर सोसाइटी फॉर पर्सन्स विद स्पीच एंड हियरिंग इंपेयरमेंट सेक्टर 16 पंचकूला के इंचार्ज कम असिस्टेंट डायरेक्टर संजीव गोयल, रायपुररानी जोकि पंचकूला के सेक्टर 6 में संचालित है की असिस्टेंट डायरेक्टर आकांक्षा विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
ग्राहम कार्टर ने जानकारी में बताया कि जो बच्चे सुन नहीं सकते हैं उनके लिए यह नई जिंदगी जीने जैसा है। इस तरह के बच्चों के लिए यह एक नया सफर शुरू होने जैसा है।
यश केहरवाला ने बताया कि बच्चों से बात करके हमें भी एक नया अनुभव प्राप्त हुआ। इब्रो इंडिया और स्वरूप चैरिटेबल फाउंडेशन एक इस दिशा में एक बड़ा कार्य कर रहे हैं।
यश केहरवाला के अनुसार बधिर और श्रवण बाधित व्यक्तियों के सशक्तिकरण की दिशा में इस तरह के प्रयास काफी सकारात्मक कार्य हैं। इब्रो इंडिया और स्वरूप चैरिटेबल फाउंडेशन के यह प्रयास सामाजिक समावेश पर केंद्रित हैं। हमारा उद्देश्य है कि जो भी बच्चे सुन नहीं सकते उन्हें एक नया जीवन मिले।
इससे पूर्व चेयरपर्सन मेघा भंडारी ने पुष्प गुच्छ भेंट कर मैनेजिंग डायरेक्टर ग्राहम कार्टर, यश केहरवाला व मनीष अरोड़ा का स्वागत किया। इस अवसर उन्होंने इस दिशा में हरियाणा सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में उपस्थित को जानकारी प्रदान की।
इस बीच यहां मौजूद शिक्षक अंकित ने सांकेतिक भाषा में बच्चों को सभी बातें समझाई।


